WWE में Bloodline की हार पर Roman Reigns को कॉल करने वाले दिग्गज Superstar की आई प्रतिक्रिया, जानिए फैंस को क्या दिया संदेश

WWE सुपरस्टार पॉल हेमन, रोमन रेंस के वाइजमैन के रूप में नज़र आ रहे हैं
WWE सुपरस्टार पॉल हेमन, रोमन रेंस के वाइजमैन के रूप में नज़र आ रहे हैं

Roman Reigns & Paul Heyman: इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के दौरान फैंस को एक एक्शन पैक्ड चीज़ें देखने को मिली। शो के मेन इवेंट में थ्री-ऑन-टू-हैंडीकैप मैच में रैंडी ऑर्टन (Randy Orton), एलए नाइट (LA Knight) और एजे स्टाइल्स (AJ Styles) का सामना जिमी उसो (Jimmy Uso) और सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) से हुआ था। इस मैच में द ब्लडलाइन (The Bloodline) को हार का सामना करना पड़ा था।

इस हार के बाद पॉल हेमन ने रोमन रेंस को कॉल किया था, जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक बड़ी अपडेट दी है। मेन इवेंट में आए रिजल्ट से पॉल हेमन खुश नहीं हैं क्योंकि वो जिमी और सोलो के लिए थर्ड पार्टनर खोज नहीं पाए थे। थर्ड पार्टनर ना होने की वजह से ही ड ब्लडलाइन को हार का सामना करना पड़ा था। इस हार से रोमन रेंस खुश नहीं होंगे। वहीं, पॉल हेमन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए लिखा,

"मैं लिंकन, नेब्रास्का को छोड़कर जा रहा हूं। उम्मीद करता हूं कि इस वीकेंड तक मैं फिर से फ्रेश हो जाऊंगा।

WWE SmackDown के अगले शो में Roman Reigns कर सकते हैं बड़ा धमाका

अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और पॉल हेमन के बीच फोन पर क्या बात हुई है। यह बात सच है कि रेंस, द ब्लडलाइन की इस हार से ज्यादा खुश नहीं होंगे। ऐसे में वो अगले शो में वापसी कर सकते हैं और पॉल हेमन को उनकी गलती बता सकते हैं।

वो शो में पॉल हेमन को पनिशमेंट भी दे सकते हैं। अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस जनरल मैनेजर निक एडल्स पर अपना गुस्सा निकाल सकते हैं और उनपर भी अटैक करा सकते हैं।

बता दें कि Royal Rumble 2024 में रोमन रेंस अपना टाइटल फैटल फोर वे मैच में डिफेंड करने वाले हैं। इस मैच में उनका सामना रैंडी ऑर्टन, एलए नाइट और एजे स्टाइल्स से होगा। WWE अगले एपिसोड में इस मैच को लेकर भी कोई सैगमेंट बुक कर सकता है। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE किस तरह से आगामी शो में रोमन रेंस को बुक करता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now