"मैं एकमात्र इंसान हूं जिसे Brock Lesnar आई लव यू कहते हैं" - WWE दिग्गज ने दिया चौंकाने वाला बयान

WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर इस वक्त कोडी रोड्स के साथ फिउड का हिस्सा हैं
WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर इस वक्त कोडी रोड्स के साथ फिउड का हिस्सा हैं

Brock Lesnar: WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) पब्लिक में पॉल हेमन (Paul Heyman) के प्रति प्यार दिखाने से कभी पीछे नहीं हटते हैं। पॉल हेमन और ब्रॉक लैसनर असल जिंदगी में काफी अच्छे दोस्त हैं और ये दोनों करीब पिछले दो दशकों से दोस्त बने हुए हैं। पॉल हेमन ने Tetragrammaton पॉडकास्ट पर रिक रूबिन से बात करते हुए ब्रॉक लैसनर के साथ फ्रेंडशिप के बारे में जिक्र किया।

पॉल हेमन ने कहा-

" मुझे लगता है कि मैं पहला इंसान हूं, सालों में, उनके भाइयों और पिता को छोड़कर, मैं एकमात्र आदमी हूं जिन्हें ब्रॉक लैसनर पब्लिक में आई लव यू कहने से नहीं हिचकते। ब्रॉक लैसनर के लिए किसी को यह कहना आसान काम नहीं है। उनके लिए किसी आदमी को कह पाना और भी मुश्किल है। यह उनका स्वभाव नहीं है। लेकिन ब्रॉक दूसरे लोगों के सामने मुझे यह कह सकते हैं। मैं भी ब्रॉक को जवाब में यह कहता हूं, क्योंकि कौन उन्हें नाराज करना चाहेगा।"

WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर के मन में पॉल हेमन के प्रति काफी सम्मान है

youtube-cover

ब्रॉक लैसनर ने साल 2002 में WrestleMania 18 के बाद हुए Raw के जरिए अपना मेन डेब्यू किया था और उस वक्त पॉल हेमन को उनका मैनेजर बना दिया गया था। इसके बाद पॉल हेमन और ब्रॉक लैसनर एक-दूसरे को कुछ मौकों पर धोखा देते हुए दिखाई दे चुके हैं। हालांकि, इन दोनों ने ऑन-स्क्रीन साथ काम करते हुए काफी समय बिताया है और ब्रॉक लैसनर & पॉल हेमन को WWE की सबसे आइकॉनिक जोड़ियों में से एक माना जाता है।

बता दें, ब्रॉक लैसनर और पॉल हेमन ने द बीस्ट की ऑटोबॉयोग्राफी साथ लिखी थी। इस किताब में ब्रॉक लैसनर ने पॉल हेमन के साथ अपनी दोस्ती का जिक्र करते हुए लिखा-

"जैसा कि आप जानते हैं, पॉल इस किताब को मेरे साथ लिख रहे हैं, इसलिए उनके बारे में बात करना काफी मजाकिया है, लेकिन हम अचानक दोस्त बन गए। मैं पॉल हेमन को एडम से नहीं जानता था, लेकिन वो मेरे अगले दो डार्क मैचों में शामिल हो गए। पॉल इसके बाद विंस मैकमैहन के पास गए और मेरा पक्ष लिया।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment