Roman Reigns & Paul Heyman: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के अगले एपिसोड में रोमन रेंस (Roman Reigns) और द रॉक (The Rock) की वापसी होने वाली है। इससे पहले पॉल हेमन (Paul Heyman) ने ट्राइबल चीफ से जुड़ी एक पोस्ट साझा करते हुए सभी फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा है। इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा प्यार भी मिल रहा है।
WWE दिग्गज और ब्लडलाइन के सदस्य पॉल हेमन ने थोड़े समय पहले ही WrestleMania किकऑफ इवेंट से जुड़ी एक दिलचस्प फोटो पोस्ट की थी। इसमें हेमन के अलावा रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस तस्वीर में नज़र आ रहे हैं। हेमन यहां रोमन रेंस को माइक देते हुए दिख रहे हैं। यह शॉट काफी सही तरह से लिया गया था। हेमन ने अपने माइक देने के तरीके की।
आप नीचे पॉल हेमन की पोस्ट देख सकते हैं:
अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन Roman Reigns के WrestleMania मैच का ऐलान हो गया है
कोडी रोड्स ने Royal Rumble मैच जीता था और इसके बाद उन्होंने रोमन रेंस के खिलाफ मैच के संकेत दिए थे। SmackDown के अगले ही शो में रोड्स ने बताया कि वो ट्राइबल चीफ को चैलेंज नहीं करेंगे। इसके बाद द रॉक ने वापसी करके रोमन रेंस को कंफ्रंट किया। ऐसा महसूस हुआ कि रोमन रेंस और द रॉक का ड्रीम मुकाबला आखिर देखने को मिल जाएगा। सोशल मीडिया पर WWE द्वारा रोड्स को मौका नहीं दिए जाने के फैसले का काफी विरोध हुआ। इसके बाद कोडी रोड्स ने आखिर अपने फैसले को बदला।
WrestleMania 40 के किकऑफ शो के दौरान जब ऐसा लगा कि रोमन रेंस और द रॉक का मैच ऑफिशियल होने वाला है, अचानक रोड्स आए। अमेरिकन नाईटमेयर ने बताया कि वो रोमन रेंस को WrestleMania 40 में लड़ने के लिए चुनते हैं। रोमन और कोडी के बीच यहां से मैच ऑफिशियल हो गया। द रॉक यह देखकर थोड़े कन्फ्यूज हो गए। इसके बाद रोमन रेंस और कोडी ने एक-दूसरे के परिवार पर निशाना साधा। द रॉक अपने परिवार की बेइज्जती नहीं सुन पाए और उन्होंने रोड्स पर थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद से स्टोरीलाइन काफी ज्यादा रोचक हो गई है। SmackDown के अगले एपिसोड में रोमन और रॉक दोनों किकऑफ इवेंट को लेकर चुप्पी तोड़ सकते हैं।