"मुझे पता था कि मैं किसी खास व्यक्ति के साथ हूं"- WWE दिग्गज ने Roman Reigns से हुई पहली मुलाकात को लेकर दिया बड़ा बयान

Ujjaval
WWE दिग्गज ने रोमन रेंस को लेकर दिया बड़ा बयान
WWE दिग्गज ने रोमन रेंस को लेकर दिया बड़ा बयान

Roman Reigns: WWE दिग्गज पॉल हेमन (Paul Heyman) और रोमन रेंस (Roman Reigns) की जोड़ी को फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं। दोनों ही लगभग 4 साल से साथ काम कर रहे हैं। रोमन के ऐतिहासिक टाइटल रन में पॉल हेमन का काफी अहम किरदार रहा है। अब हेमन ने रेंस की जमकर तारीफ की।

Ad

The Rich Eisen Show के हालिया एडिशन में पॉल हेमन नज़र आए। इसी बीच उन्होंने रोमन रेंस से हुई पहली मुलाकात के बारे में बताया। हेमन ने कहा कि जब रोमन रेंस सिर्फ 3 साल के थे, तब उनकी पहली बार मुलाकात हुई। स्पेशल काउंसिल ने बताया कि रोमन शुरुआत से ही काफी ज्यादा स्पेशल रहे हैं। उन्होंने कहा,

"मैं रोमन रेंस से पहली बार तब मिला था, जब वो सिर्फ 3 साल के थे। उनके पिता और वाइल्ड समोअन्स के सदस्य सिका उन्हें पनामा सिटी, फ्लोरिडा में मौजूद लॉकर रूम में लेकर आए थे। तीन साल की उम्र में भी उनमें काफी ज्यादा प्रतिभा थी। मुझे ऐसा लगा था कि वो चाइल्ड स्टार बनेंगे। रॉन हॉवर्ड की तरह वो एक चाइल्ड एक्टर बन सकते थे। रोमन रेंस के पास इतनी प्रतिभा थी कि मैंने उस समय कहा था कि मुझे उनसे मिलकर काफी अच्छा लगा। हमने हाथ मिलाया। मैंने उनकी आंखों में देखा और कहा, 'यह बच्चा एक स्टार है।' उनके पास एक अलग चीज़ थी। मुझे पता था कि मैं किसी खास व्यक्ति के साथ हूं। भले ही वो उस समय सिर्फ 3 साल के थे।"
youtube-cover
Ad

WWE दिग्गज पॉल हेमन को मिलेगी 2024 के Hall of Fame में जगह

पॉल हेमन ने WWE और रेसलिंग जगत में अपने काम से काफी ज्यादा नाम बनाया है। वो पहले प्रमोटर के रूप में काम करते थे। बाद में उन्होंने राइटर, बैकस्टेज प्रोड्यूसर और मैनेजर के रूप में भी सफलता हासिल की। वो ब्रॉक लैसनर, सीएम पंक और रोमन रेंस जैसे दिग्गज स्टार्स के साथ काम कर चुके हैं।

पॉल हेमन ने WWE को बेहतर बनाने में काफी ज्यादा योगदान दिया है और उन्हें दिग्गजों में गिना जाता है। पॉल को इसी के चलते अब 2024 के Hall of Fame क्लास में शामिल किया जाने वाला है

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications