WWE Crown Jewel में Roman Reigns की धमाकेदार जीत के बाद The Bloodline मेंबर ने शेयर किया खास मैसेज, जानिए क्यों कहा ट्राइबल चीफ को शुक्रिया?

paul heyman thanks roman reigns
WWE में ट्राइबल चीफ को उनके साथी ने भेजा खास संदेश

Roman Reigns: Crown Jewel 2023 में रोमन रेंस (Roman Reigns) ने एलए नाइट (LA Knight) के खिलाफ अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डिफेंड किया था। मुकाबले का परिणाम विवादास्पद रहा क्योंकि जिमी उसो (Jimmy Uso) ने रोमन को जीत दर्ज करने में मदद की थी। खैर अब पॉल हेमन (Paul Heyman) ने अपने ट्राइबल चीफ को खास संदेश भेजा है।

पॉल हेमन ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी अपडेट करते हुए अपने ट्राइबल चीफ का धन्यवाद किया है। उन्होंने समुद्र के किनारे स्थित एक बिल्डिंग के अंदर से ली गई तस्वीर को शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा:

"रेगिस्तान से लेकर समुद्र तट (बीच) तक का सफर। आपका बहुत धन्यवाद ट्राइबल चीफ।"

इस बीच Survivor Series 2023 की बात करें तो Roman Reigns को आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए एडवर्टाइज नहीं किया जा रहा है। इससे ये भी सवाल उठने लगे हैं कि क्या द ब्लडलाइन के सभी मेंबर्स इस बार Survivor Series को मिस कर सकते हैं।

WWE Crown Jewel से पहले LA Knight ने Roman Reigns और Paul Heyman को लेकर दिया था बड़ा बयान

WWE Crown Jewel के बिल्ड-अप में एलए नाइट ने Roman Reigns और पॉल हेमन का जिक्र किया था। नाइट ने दावा किया था कि रोमन और पॉल भी उनकी काबिलियत से अच्छी तरह वाकिफ हैं। The Bump को दिए इंटरव्यू में नाइट ने कहा:

"पॉल हेमन वो सब करने का प्रयास करेंगे जो उनके हाथों में होगा। वो शुरुआत से मेरी काबिलियत से वाकिफ रहे हैं, वो मेरे इस शानदार सफर के बारे में जानते हैं और मुझे टॉप सुपरस्टार बनते हुए देखा है। हेमन जानते हैं कि मैंने कैसे उनके ट्राइबल चीफ के खिलाफ टाइटल शॉट हासिल करने तक का सफर तय किया है। अब हमारे बीच दिक्कतें आ गई हैं और हमें इस बारे में जरूर कुछ करना चाहिए। मैं जानता हूं कि वो मुझे टाइटल से दूर रखने का हर संभव प्रयास करेंगे।"

Crown Jewel 2023 में एलए नाइट अपना पहला चैंपियनशिप मैच लड़ रहे थे, लेकिन कड़े संघर्ष के बावजूद वो जीत दर्ज करने में नाकाम रहे। खैर अब ये तो समय ही बताएगा कि रोमन कब वापसी करते हैं और उनका अगला चैलेंजर कौन बनता है।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now