WWE SmackDown में एक बार फिर होगी दिग्गज की वापसी, गायब होने के कारण का भी हुआ खुलासा 

WWE SmackDown में वापसी करेगा पुराना एम्पलाई (Photo: WWE.com)
SmackDown में होगी दिग्गज की वापसी (Photo: WWE.com)

Bruce Prichard WWE SmackDown return reported: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का 2025 में होने वाला पहला एपिसोड कई मायनों में खास है। इसके दौरान ना सिर्फ शो तीन घंटों का हो जाएगा बल्कि एक रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि 37 सालों से WWE में काम करने वाले एक दिग्गज की वापसी भी शो के दौरान हो सकती है। इन्होंने ना सिर्फ विंस मैकमैहन (Vince McMahon) के साथ काम किया है बल्कि वह द अंडरटेकर के भी मैनेजर का काम कर चुके हैं।

Ad

ब्रूस प्रिचार्ड ने WWE के साथ 1987 में काम करना शुरू किया था। वह इसके बाद कई तरह के काम करते हुए बैकस्टेज अपनी सेवाएं देने लग गए। इस समय ब्रूस क्रिएटिव राइटिंग और टैलेंट के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं जिसका मतलब है कि वह उन सभी स्टोरी को रूप देने का काम करते हैं जिसको फैंस टीवी पर देखते हैं। नवंबर 2024 में यह जानकारी आई थी कि वह कुछ समय के लिए काम से दूरी बनाएंगे। अब PWInsider ने बताया है कि ब्रूस ने अपने परिवार की सेहत से जुड़ी स्थिति के चलते छुट्टी ली थी और वह इस सप्ताह होने वाले SmackDown में वापसी कर सकते हैं।

Ad

WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर की गलती से ब्रूस प्रिचार्ड की नाक टूट गई थी

ब्रूस प्रिचार्ड ने Something to Wrestle पॉडकास्ट में बताया था कि कैसे एक दिन ब्रॉक लैसनर ने उनकी नाक तोड़ दी थी। उन्होंने बताया कि वह तथा ब्रॉक एक ही जगह पर थे और एक शूट का हिस्सा थे। इसके दौरान जो दीवार बनाई गई थी वह टूटने लगी थी जिसके चलते द बीस्ट इंकार्नेट ने खुद ही उसको खत्म करने का प्रयास किया। इस कोशिश में वह दीवार प्रिचार्ड की नाक से जा टकराया था। इसके चलते उनकी नाक तीन जगह से टूट गई थी और उनका ऑर्बिटल चकनाचूर हो गया था।

ब्रूस ने बताया कि ब्रॉक ने उनको एक नोट दिया और साथ ही उनका पसंदीदा खाना भी उन्हें दिया था। ब्रूस ने बताया कि ब्रॉक ने नोट में लिखा था कि वह ऐसा नहीं करना चाहते थे। द बीस्ट इंकार्नेट ने कहा कि यह एक दुर्घटना थी और ब्रूस ने कहा कि इसके बावजूद पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने उनका हाल चाल पूछा और अच्छी चीजें भेजी थीं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications