WWE में John Cena की सफलता को लेकर दिग्गज का बड़ा बयान, तारीफों के बांधे पुल

जॉन सीना ने हाल में ही WWE में वापसी की है
WWE दिग्गज ने John Cena को लेकर क्या कहा?

John Cena: WWE के सबसे बड़े स्टार की बात होगी, तो निश्चित ही इसमें जॉन सीना (John Cena) का नाम जरूर आएगा। वो करीब 15 साल से एक बेबीफेस कैरेक्टर में ही नज़र आ रहे हैं। WWE के कई बड़े स्टार्स जैसे स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन (Stone Cold Steve Austin) और द रॉक (The Rock) भी इस कारनामे को करने में नाकाम रहे हैं।

उन्हें भी कुछ समय के बाद अपने कैरेक्टर में बदलाव करना पड़ा था। इसी बीच पूर्व WWE टैग टीम चैंपियन बुली रे ने जॉन सीना की सफलता को लेकर बात की और बताया कि किस वजह से 15 साल एक ही कैरेक्टर में रहने के बाद भी फैंस उन्हें आज भी रिंग में देखना चाहते हैं।

पूर्व WWE टैग टीम चैंपियन बुली रे ने Busted Open Radio में जॉन सीना को लेकर बात की। सीना की सफलता को लेकर उन्होंने कहा कि वो अपने फैंस को हंसाने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं। इसी वजह से हर कोई उन्हें प्यार करता है। जॉन सीना को लेकर उन्होंने कहा,

"जॉन सीना फैंस के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं। वो 101 प्रतिशत बेबीफेस हैं। फैंस के चेहरे पर स्माइल लाने के लिए सीना कुछ भी कर सकते हैं। इसी वजह से फैंस उन्हें देखने के लिए शो पर आते हैं।"

WWE के सबसे बड़े बेबीफेस हैं John Cena

जॉन सीना WWE में 20 साल से भी ज्यादा समय से हैं। अपने इस रन के दौरान वो ज्यादातर समय एक बेबीफेस स्टार के रूप में ही नज़र आए हैं। उनके प्रोमो और कैरेक्टर वर्क की वजह से बच्चे और एडल्ट उनके फैन हैं। जॉन सीना को इसी वजह से WWE में बहुत ज्यादा सफलता मिली है। वो रिकॉर्ड 16 बार वर्ल्ड चैंपियन भी बन चुके हैं। इसके अलावा वो कई WrestleMania के मेन इवेंट का भी हिस्सा बन चुके हैं।

जॉन सीना Make-A-Wish फाउंडेशन के तहत सबसे ज्यादा विश पूरी कर चुके हैं। हालांकि वो ये काम अपनी ख़ुशी के लिए करते हैं, जिस वजह से फैंस उनकी काफी ज्यादा इज्जत करते हैं। सीना अगले कुछ हफ्तों तक लगातार SmackDown में नज़र आने वाले हैं और उम्मीद की जा सकती है वो Fastlane में लड़ते हुए भी दिखाई देंगे।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now