WWE Royal Rumble 2024 के लिए John Cena के संभावित प्रतिद्वंदी का हुआ खुलासा, Roman Reigns के भाई से होगा ड्रीम मैच?

..
WWE Royal Rumble 2024 में होगा बड़ा मुकाबला
WWE Royal Rumble 2024 में होगा बड़ा मुकाबला

John Cena: WWE दिग्गज और रिकॉर्ड 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना (John Cena) इस समय लगातार प्रोग्रामिंग का हिस्सा बन रहे हैं। हालिया स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड में 30 साल के सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) और सीनेशन लीडर का स्टेयर डाउन देखने मिला था। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में रॉयल रंबल (Royal Rumble) इवेंट में कंपनी के द्वारा जॉन के लिए बनाए गए दिलचस्प प्लान का पता चला है।

रोमन रेंस पिछले 1 महीने से भी ज्यादा समय से WWE में दिखाई नहीं दिए हैं। हालांकि, जॉन सीना ने फिलहाल उनकी कमी को पूरा कर रखा है। वो SmackDown के एपिसोड के अलावा हाल ही में वो भारत में हुए शो में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने सैथ रॉलिंस के साथ मिलकर इम्पीरियम को मात दी थी।

वीकली शोज़ में सीनेशन लीडर की वापसी से फैंस भी बहुत खुश नज़र आ रहे हैं। SmackDown के आखिरी एपिसोड में पहली बार सोलो सिकोआ और जॉन सीना आमने सामने थे। BWE ने अपनी हालिया रिपोर्ट में बताया कि WWE ने जॉन के लिए Royal Rumble में बड़े मैच को प्लान किया है। Royal Rumble 2024 में हॉलीवुड स्टार का सामना Roman Reigns के भाई सोलो सिकोआ से हो सकता है। बता दें कि Royal Rumble 2024 का आयोजन सेंट पीटर्सबर्ग, फ्लोरिडा में होगा।

जानिए हालिया WWE SmackDown के एपिसोड में John Cena के साथ क्या हुआ था?

सोलो सिकोआ का जॉन सीना जैसे दिग्गज के साथ रिंग शेयर करना यह दर्शा रहा है कि उनका कंपनी में भविष्य सुनहरा है। SmackDown के एपिसोड के मेन इवेंट में जॉन सीना The Grayson Waller Effect शो में स्पेशल गेस्ट थे। जिमी उसो और सोलो ने मिलकर जॉन पर हमला कर दिया लेकिन पूर्व WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स ने आकर उन्हें बचाया था।

जॉन सीना कई बार उभरते हुए स्टार्स को टॉप तक पहुंचने में बहुत मदद करते हैं। अगर Royal Rumble 2024 में सोलो सिकोआ का मुकाबला जॉन सीना से होता है तब निश्चित ही यह उनके करियर का सबसे बड़ा मैच हो सकता है। फिलहाल हालिया SmackDown को देखते हुए ऐसा लग रहा हा कि Fastlane 2023 में जॉन सीना-एजे स्टाइल्स का मैच जिमी और सोलो से हो सकता है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now