WWE ने Royal Rumble 2024 की तारीख और लोकेशन का किया ऐलान, 28 साल बाद फेमस शहर में होगा धमाकेदार इवेंट

Pankaj
WWE Royal Rumble को लेकर सामने आई अहम जानकारी
WWE Royal Rumble को लेकर सामने आई अहम जानकारी

Royal Rumble: WWE ने UFC के साथ आधिकारिक विलय के बाद रॉयल रंबल (Royal Rumble) के 37वें संस्करण की तारीख और स्थान की घोषणा की है। इस इवेंट को साल के सबसे महत्वपूर्ण प्रीमियम लाइव इवेंट्स में से एक माना जाता है। Royal Rumble मैच के विजेताओं को साल के सबसे बड़े शो WrestleMania का सीधा टिकट मिलता है।

WWE से पता चला है कि 2024 Royal Rumble 27 जनवरी को सेंट पीटर्सबर्ग के ट्रॉपिकाना फील्ड में टैम्पा बे में आयोजित किया जाएगा। इस एरीना में 42,000 से अधिक प्रशंसकों की मेजबानी की उम्मीद है।

29 जनवरी को मंडे नाइट Raw का भी अमाली, टैम्पा से सीधा प्रसारण किया जाएगा। आपको बता दें अगले साल का Royal Rumble साल 1995 के बाद पहली बार टैम्पा बे फैंस के सामने आयोजित किया जाएगा। 30-मेंस या 30-विमेंस रॉयल रंबल मैच संभवतः इस इवेंट का मेन इवेंट होगा, जिसमें विजेताओं को WrestleMania 40 में चैंपियनशिप मैच शॉट मिलेगा।

WWE Royal Rumble 2023 में फैंस को आया था मजा

WWE Royal Rumble 2023 भी जबरदस्त रहा था। इस शो में हुए मेंस रॉयल रंबल मैच में ब्रॉक लैसनर, गुंथर, ड्रू मैकइंटायर, लोगन पॉल, ऐज, रिकोशे और अन्य सितारे शामिल थे। गुंथर ने मुकाबले में सबसे पहले एंट्री की थी। इसके बाद वो अंत तक बने रहे थे। अंत में कोडी रोड्स ने उन्हें एलिमिनेट कर रंबल मैच जीता था।

कोडी रोड्स ने इसके बाद WrestleMania 39 में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस को चुनौती दी थी। दोनों के बीच तगड़ा मुकाबला देखने को मिला था। सभी को लगा था कि कोडी जीत हासिल कर रेंस की बादशाहत को खत्म कर देंगे। हालांकि ऐसा नहीं हुआ। कोडी को अंत में हार का सामना करना पड़ा था।

कुछ समय पहले Sky Bet की रिपोर्ट में कहा गया था कि गुंथर अगले साल मेंस Royal Rumble 2024 मैच को जीतने के बड़े दावेदार हैं। इसके बाद एलए नाइट और कोडी रोड्स का नंबर आता है। वहीं, वेबसाइट ने विमेंस रंबल मैच के लिए पूर्व विमेंस चैंपियन लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ को सबसे फेवरेट बताया। अब देखना होगा कि कंपनी ने क्या प्लान इस शो के लिए बनाया होगा।

Quick Links

Edited by Pankaj
App download animated image Get the free App now