Create

WWE Royal Rumble 2023 हाइलाइट्स: Roman Reigns ने दो पूर्व चैंपियंस को किया 'अधमरा', Brock Lesnar का जमकर फूटा गुस्सा

WWE
WWE Royal Rumble 2023 में क्या-क्या हुआ?

WWE Royal Rumble: WWE ने हाल ही में सैन एंटोनियो में रॉयल रंबल (WWE Royal Rumble 2023) प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन कराया। यह साल के सबसे महत्वपूर्ण इवेंट में से एक होता है और इस बार भी फैंस के हाथ बिल्कुल भी निराशा नहीं लगी। मेंस और विमेंस रंबल मैचों के अलावा दो चैंपियनशिप मुकाबले और पिच ब्लैक मैच ने फैंस का मनोरंजन किया।

शो की शुरुआत 30 मेंस Royal Rumble मैच के साथ हुई, जिसमें इस साल सिर्फ 29 सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। इसके बाद ब्रे वायट और एलए नाइट के बीच ऐतिहासिक पिच ब्लैक मुकाबला देखने को मिला। इन दोनों मैचों के बाद बियांका ब्लेयर ने Raw विमेंस चैंपियनशिप को एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ डिफेंड, जिसके बाद विमेंस रंबल मैच देखने को मिला।

मेन इवेंट में रोमन रेंस vs केविन ओवेंस के बीच अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए धमाकेदार एवं खतरनाक मैच देखने को मिला। इस मैच के बाद जो हुआ उसकी उम्मीद किसी ने भी नहीं की थी। अब इस आर्टिकल हम आपको साल 2023 के पहले प्रीमियम लाइव इवेंट WWE Royal Rumble के रिजल्ट्स और हाइलाइट्स पर नज़र डालेंगे:

#) WWE Royal Rumble में हुए मेंस रॉयल रंबल मैच को किस सुपरस्टार ने जीता?

शो की शुरुआत 30 मेंस Royal Rumble मैच के साथ हुई। इस मैच में ब्रॉक लैसनर, बॉबी लैश्ले, सैथ रॉलिंस, बुकर टी, कोडी रोड्स, गुंथर, ब्रॉन स्ट्रोमैन, कोफी किंग्सटन, ऐज, द मिज़ जैसे प्रमुख सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया।

गुंथर ने इस मैच में गुंथर ने सबसे कमाल का प्रदर्शन किया और 70 मिनट बिताते इतिहास रचा और सबसे ज्यादा समय बिताने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इसके अलावा इस मुकाबले में गुंथर और कोडी रोड्स ने सबसे ज्यादा 5-5 एलिमिनेशन भी किए।

"Gunther is testing the limits of modern medicine!" #RoyalRumble #WWE https://t.co/JC99nBe4ob

ब्रॉक लैसनर ने तीन सुपरस्टार्स को एलिमिनेट जरूर, लेकिन बॉबी लैश्ले द्वारा एलिमिनेट किए जाने के बाद द बीस्ट ने अपना आपा खो दिया। लैसनर ने रिंग के आस-पास तबाही मचा दी और यहां तक कि बैरन कॉर्बिन पर मैच में शामिल होने से पहले ही खतरनाक अटैक करके उनकी हालत खराब कर दी और साथ ही उन्हें F5 भी दिया।

इसके अलावा रे मिस्टीरियो ने मैच में हिस्सा ही नहीं लिया। अंतिम स्थान पर कोडी रोड्स ने एंट्री की और जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अंत में गुंथर को एलिमिनेट करके अपने करियर में पहली बार इस मुकाबले को जीता। कोडी रोड्स अब WrestleMania में वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे।

विजेता: कोडी रोड्स ने 30 मेंस Royal Rumble मैच जीता।


#) WWE Royal Rumble में हुए पिच ब्लैक मुकाबला किसने जीता?

ब्रे वायट और एलए नाइट के बीच WWE Royal Rumble में पिच ब्लैक मुकाबला देखने को मिला। WWE में पहली बार इस प्रकार का मुकाबला देखने को मिला। ब्रे वायट का WWE में वापसी के बाद यह पहला मैच भी था। वायट ने मैच में ज्यादातर समय डॉमिनेट किया और अंत में नाइट को सिस्टर एबीगेल देते हुए उन्हें शिकस्त भी दी।

मैच के बाद वायट का खतरनाक रूप देखने को मिला और दोनों स्टार्स लड़ते हुए फैंस के बीच पहुंच गए। यहां पहले वायट ने नाइट को मैंडिबल क्लो दिया और फिर अंकल हाउडी ने ऊंचाई से जंप करते हुए नाइट को चोटिल किया।

विजेता: ब्रे वायट ने पिच ब्लैक मैच जीता

#) WWE Royal Rumble 2023 में हुए Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच का क्या नतीजा रहा?

बियांका ब्लेयर ने Raw विमेंस चैंपियनशिप को एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ इस प्रीमियम लाइव इवेंट में डिफेंड नहीं किया था। हालांकि इस मैच में कुछ ज्यादा खास देखने को नहीं मिला, लेकिन दोनों स्टार्स ने जरूर अपने प्रदर्शन से काफी ज्यादा प्रभावित किया।

अंत में ब्लेयर ने KOD हिट करते हुए इस मैच को जीत लिया। मैच के बाद ब्लिस के कैरेक्टर चेंज की तरफ इशारा किया गया और उम्मीद की जा सकती है कि जल्द ही उनका खतरनाक रूप फैंस को देेखने को मिलेगा।

विजेता: बियांका ब्लेयर ने एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ Raw विमेंस चैंपियनशिप को रिटेन किया।


#) WWE Royal Rumble में हुए विमेंस रॉयल रंबल मैच को किस सुपरस्टार ने जीता?

.@RheaRipley_WWE becomes the 4th wrestler in history to win the #RoyalRumble entering at #1.#WWE https://t.co/VbwJLQ8OYU

WWE ने मेंस रंबल मैच की तरह विमेंस Royal Rumble मैच के लिए भी कई सुपरस्टार्स के नाम का ऐलान पहले ही कर दिया था। बैकी लिंच, बेली, टमीना, रिया रिप्ली, लिव मॉर्गन जैसे प्रमुख सुपरस्टार्स ने इस मैच में हिस्सा लिया। साथ ही चोटिल नटालिया की वापसी देखने को मिली। इसके अलावा WWE से निकाली गईं चेल्सी ग्रीन और नाया जैक्स ने इस मैचमें हिस्सा लिया।

विमेंस रॉयल रंबल मैच की शुरुआत रिया रिप्ली और लिव मॉर्गन ने की। रिप्ली का दबदबा मैच में देखने को मिला और उन्होंने इस मुकाबले में सबसे ज्यादा 7 एलिमिनेशन किए। रिप्ली के अलावा मैच में डैमेज कंट्रोल ने मैच में जबरदस्त टीम वर्क दिखाया। बेली, इयो स्काई और डकोटा काई ने मुकाबले में 5-5 एलिमिनेशन करके जलवा बिखेरा।

इस मैच की सबसे खास बात यह रही कि नाया जैक्स को एलिमिनेट करने के लिए 11 सुपरस्टार्स को साथ आना पड़ा। इसके अलावा अंत में लिव मॉर्गन और रिप्ली अंत तक टिकी रही थीं। हालांकि अंत में रिप्ली ने मॉर्गन को बाहर करते हुए इस मुकाबले को पहली बार जीता।

#) WWE Royal Rumble 2023 में हुए Roman Reigns vs Kevin Owens अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच किसने जीता?

रोमन रेंस ने मेन इवेंट में अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप को केविन ओवेंस के खिलाफ डिफेंड किया। यह काफी एक्शन पैक मैच था, जिसमें दोनों सुपरस्टार्स ने अपनी पूरी जान लगा दी। रोमन रेंस और केविन ओवेंस कई मौकों पर जीतने के काफी करीब आए, लेकिन बार-बार किकआउट देखने को मिला।

रोमन रेंस ने स्पीयर, सुपरमैन पंच और केविन ओवेंस को स्टनर और पावरबॉम्ब देने के बाद भी काफी देर तक जीत नसीब नहीं हुई। हालांकि मैच के अंतिम क्षणों में रेंस ने पहले ओवेंस को बैरिकेड पर स्पीयर दिया और फिर लगातार स्टील स्टेप्स पर पटकते हुए उनकी हालत खराब कर दी। इसके बाद रिंग में रेंस ने ओवेंस को स्पीयर देकर पिन करके इस मैच को जीत लिया।

मैच के बाद रेंस के कहने के बाद द उसोज़ और सोलो सिकोआ ने केविन ओवेंस को बुरी तरह मारना जारी रखा। ओवेंस को रोप्स पर हैंडकफ कर दिया गया। इसके बाद उसोज़ ने सुपरकिक की बारिश ओवेंस के ऊपर कर दी। रेंस चेयर से ओवेंस को मारने गए, लेकिन ज़ेन बीच में आ गए और फिर रेंस ने ज़ेन को ओवेंस को मारने के लिए कहा।

This is getting hard to watch.#RoyalRumble #WWE https://t.co/ALRw5dwEcS

हालांकि ज़ेन ने रेंस पर ही चेयर से हिट करके उन्हें धोखा दे दिया। जिमी उसो ने सैमी पर किक लगाने के बाद उनके ऊपर पंच लगाना जारी रखा। सोलो सिकाई को समोअन स्पाइक मूव ज़ेन पर लगाया। हालांकि जे उसो ने सैमी पर हाथ नहीं उठाया और वो वापस चले गए। रेंस का गु्स्सा सातवें आसमान पर था और उन्होंने ज़ेन पर चेयर से बुरी तरह हिट करते हुए उनकी हालत भी खराब कर दी। रोमन रेंस ने ज़ेन और ओवेंस दोनों को बेरहमी से मारते हुए 'अधमरी' हालत में छोड़ दिया।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Be the first one to comment