The Rock Can Cost Roman Reigns Loss: WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) आखिरी बार रॉ (Raw) Netflix डेब्यू एपिसोड के बाद NXT New Year's Evil 2025 में नजर आए थे। फैंस ट्राइबल कॉम्बैट मैच के बाद रोमन रेंस के साथ द पीपल्स चैंपियन की एक स्टोरी देखना चाहते थे। अब एक दिग्गज ने जबरदस्त प्लान बताते हुए इशारा किया है कि द रॉक किस तरह से Royal Rumble में रोमन के लिए मुसीबत बन सकते हैं।
द रॉक को लेकर हाल में यह खबर आई थी कि वह WrestleMania 41 में लड़ते हुए शायद नजर नहीं आएंगे। इसके बावजूद Busted Open पॉडकास्ट में बुली रे ने बताया कि आखिरकार किस तरह से द ग्रेट वन WrestleMania 41 में दिखाई दे सकते हैं। उनका मानना था कि अगर द रॉक नियमों में फेरबदल कर दें, तो यह हो सकता है। उनका मानना था कि इसके चलते वह Royal Rumble मैच जीत सकते हैं। बुली के अनुसार ऐसा करके वह रोमन रेंस को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। उन्होंने भविष्यवाणी करते हुए कहा,
"द रॉक 31वें नंबर पर नजर आ सकते हैं। रोमन रेंस अगर जीतने वाले हों और द रॉक नियम बदलकर 31वें नंबर पर आ जाएं, तो कुछ बेहद अजीब सा हो सकता है।"
WWE Royal Rumble 2025 में होने वाले रंबल मैच के लिए रोमन रेंस के नाम की घोषणा 10 जनवरी 2025 को हुए SmackDown एपिसोड में पॉल हेमन ने की थी। उन्होंने इस दौरान कोडी रोड्स को चेतावनी दी थी कि रोमन अपना मैच जीतकर उनसे वह टाइटल जीतने के लिए मुकाबला करेंगे। रोमन अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रोड्स के हाथों WrestleMania XL के नाईट 2 में हुए मेन इवेंट के दौरान हार गए थे।
WWE Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में रोमन रेंस को सम्मानित कर चुके हैं द रॉक
WWE Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में रोमन रेंस और सोलो सिकोआ ट्राइबल कॉम्बैट मैच का हिस्सा थे। इसमें रोमन को जीत मिली थी। इसके बाद द रॉक दूसरी बार शो में नजर आए थे। वह एपिसोड की शुरूआत में प्रोमो कट करने के बाद नजर आए और उन्होंने ही रेंस को उला फाला पहनाई थी। यह एक बड़ी बात थी क्योंकि 2024 में हॉलीवुड सुपरस्टार ने रेंस को एक्नॉलेज किया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या WWE वाकई में रोमन और रॉक के बीच में कोई मुकाबला WrestleMania 41 में बुक करती है, या नहीं।