Bloodline के हमले से पूर्व चैंपियन को बचाने क्यों नहीं आए WWE दिग्गज? असली कारण आया सामने

Ujjaval
WWE SmackDown में रैंडी ऑर्टन की गैरमौजूदगी का कारण सामने आया (Photo: WWE.com)
WWE SmackDown में रैंडी ऑर्टन की गैरमौजूदगी का कारण सामने आया (Photo: WWE.com)

Randy Orton Absence Reason Revealed: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड में केविन ओवेंस पर काफी मुश्किलें आई लेकिन उनकी मदद करने के लिए रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) नहीं आए। यह देखकर हर कोई हैरान हो गया था और कुछ फैंस के मन में रैंडी की केविन के प्रति दोस्ती पर सवाल उठे होंगे। हालांकि, रैंडी की गैरमौजूदगी का असली कारण अब सामने आ गया है। इस बारे में किम ऑर्टन ने बताया है।

रैंडी ऑर्टन की पत्नी किम ऑर्टन ने हाल ही में WWE दिग्गज के साथ एक शानदार तस्वीर पोस्ट की। इसमें रैंडी काफी खुश नज़र आ रहे हैं। इसी पोस्ट द्वारा किम ने क्लियर कर दिया कि रैंडी इस समय छुट्टियों पर हैं और वो स्नोर्कल का आनंद ले रहे हैं। आपको बता दें कि पानी के नीचे जाने और अलग-अलग चीज़ों को देखने की प्रक्रिया को स्नोर्कल करना कहते हैं। इससे पता चलता है कि रैंडी छुट्टियों के चलते बाहर हैं और इसी वजह से वो WWE SmackDown में नहीं आ पाए। उन्होंने पोस्ट में लिखा,

"रैंडी ऑर्टन, स्नोर्कल में मेरे साथी।"

इसके पहले भी किम ऑर्टन ने रैंडी ऑर्टन के साथ कुछ तस्वीरें पोस्ट की थी। आप उनमें से एक तस्वीर नीचे देख सकते हैं:

WWE SmackDown में केविन ओवेंस को रैंडी ऑर्टन की गैरमौजूदगी में अन्य स्टार्स का मिला साथ

SmackDown के एपिसोड के लिए भले ही रैंडी ऑर्टन उपलब्ध नहीं थे लेकिन केविन ओवेंस के रोस्टर में कुछ अन्य दोस्त भी हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि प्राइजफाइटर और कई अन्य रेसलर्स के दुश्मन भी ब्लडलाइन ही हैं। WWE SmackDown में केविन ओवेंस के सैगमेंट में ब्लडलाइन ने दखल दिया। ब्रॉल हुआ और केविन संघर्ष करते हुए नज़र आए, तभी DIY ने आकर उनका साथ दिया।

बाद में टैग टीम मैच बुक हुआ। DIY को पहले ही ब्लडलाइन ने बैकस्टेज धराशाई कर दिया था। इसी वजह से केविन अकेले पड़ गए लेकिन स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने वापसी करके उनका साथ दिया। सिक्स मैन टैग टीम मैच हुआ लेकिन इसका DQ द्वारा अंत हुआ। मैच के बाद भी बवाल मचा और जब लगा कि ब्लडलाइन का पलड़ा भारी होगा, तब कोडी रोड्स ने आकर केविन का साथ दे दिया। कुल मिलाकर केविन को रैंडी की कमी उतनी नहीं खली। हालांकि, अगर वो होते, तो ओवेंस को ज्यादा खुशी होती।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications