Myles Borne Gets Big Win: WWE के एक उभरते हुए सुपरस्टार की हमेशा ही रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) से तुलना होती आई है। उनका नाम माइल्स बोर्न (Myles Borne) हैं और वो रैंडी की तरह ही दिखते हैं। हाल ही में NXT के एपिसोड में उन्होंने अपने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज की और अब टॉप टाइटल के लिए वो चैलेंज करते हुए दिखाई देंगे।
माइल्स बोर्न 2022 से NXT के रोस्टर का हिस्सा हैं और वो नो क्वार्टर कैच क्रू के सदस्य के रूप में दिखाई दे रहे हैं। माइल्स मुख्य रूप से इसी वजह से चर्चा का विषय रहे हैं, क्योंकि वो रैंडी ऑर्टन के जैसे दिखाई देते हैं और यह उनकी लोकप्रियता का बड़ा कारण है। NXT के हालिया एपिसोड में वो लड़ते हुए दिखाई दिए। WWE ने NXT चैंपियनशिप का नंबर 1 कंटेंडर पाने के लिए एक बैटल रॉयल मैच बुक किया था।
ट्रिक विलियम्स और जे'वॉन एवंस यह मैच जीतने के फेवरेट दिखाई दे रहे थे। हालांकि, ट्रिक जल्दी एलिमिनेट हो गए और जे'वॉन एवंस अंतिम चार तक गए लेकिन बाहर हो गए। माइल्स ने शॉन स्पीयर्स और ईथन पेज को बाहर करके बड़ी जीत अपने नाम कर ली। इसी के चलते अब उन्हें Battleground 2025 प्रीमियम लाइव इवेंट में ओबा फेमी के खिलाफ NXT चैंपियनशिप के लिए मैच लड़ने का मौका मिलेगा। यह उनके करियर का सबसे बड़ा मौका होगा।
WWE में रैंडी ऑर्टन और माइल्स बोर्न के पास चैंपियनशिप मैच है
जैसा हमने आपको बताया, माइल्स बोर्न अब NXT चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने वाले हैं। उसी तरह से अब रैंडी ऑर्टन को WWE टाइटल मैच मिलने वाला है। वो जॉन सीना का सामना Backlash 2025 में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए करने वाले हैं। WrestleMania 41 के बाद Raw के एपिसोड में रैंडी ऑर्टन ने सीना पर अटैक करके यह स्टोरी शुरू की थी।
इसके बाद SmackDown में उनका एक सैगमेंट देखने को मिला। इसके द्वारा दोनों के बीच मैच ऑफिशियल हो गया। इसके बाद से सीना एक्शन से दूर हैं और इस हफ्ते SmackDown में वो वापसी करने वाले हैं। देखना होगा कि रैंडी और उनकी तरह दिखने वाले माइल्स चैंपियन बनने में सफल होते हैं, या नहीं।