Bad news For Randy Orton: WWE Survivor Series में पिछले साल रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) ने धमाकेदार वापसी की थी। ऑर्टन को अभी तक वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने में सफलता नहीं मिली है। उन्हें मौके मिले लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। एक हालिया रिपोर्ट में अब उन्हें लेकर बुरी खबर सामने आ रही है। गौर किए जाए तो फैंस को द वाइपर को जल्द ही अपना 15वां वर्ल्ड खिताब हासिल करते देखने की उम्मीद नहीं करनी चाहिए।
8 नवंबर, 2024 को हुआ SmackDown का एपिसोड रैंडी ऑर्टन के लिए अच्छा नहीं रहा। केविन ओवेंस ने उनके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया था, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। उनके साथ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स भी मौजूद थे। ऑर्टन तब से WWE टीवी पर नज़र नहीं आए हैं। ऐसा लगता है कि उनकी इंजरी काफी गंभीर है। हालांकि, अब उन्हें लंबा समय हो गया है तो उनकी एंट्री कभी भी देखने को मिल सकती है। कोडी के साथ भी उनका मैच देखने के लिए फैंस बेताब हैं।
WrestleVotes की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2025 में कोडी रोड्स किसी समय अपना टाइटल हार सकते हैं। वहीं Xero News ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि द वाइपर के जल्द ही 15वीं बार के वर्ल्ड चैंपियन बनने की उम्मीद नहीं है। ये भी बताया गया है कि अगले साल WrestleMania में कोडी की बादशाहत द रॉक खत्म कर सकते हैं।
WWE WrestleMania 41 में किसके साथ होगा रैंडी ऑर्टन का मैच?
रैंडी ऑर्टन की राइवलरी अभी केविन ओवेंस के साथ भी अधूरी है। Crown Jewel 2024 में दोनों के बीच मैच नहीं हो पाया था। ऑर्टन और ओवेंस के बीच मुकाबला शुरू होने से पहले ही तगड़ा ब्रॉल हो गया था। वापसी के बाद केविन को ही सबसे पहले निशाना ऑर्टन बनाएंगे। केविन की फ्यूड कोडी रोड्स के साथ भी चल रही है। WrestleMania 41 में द वाइपर का मुकाबला ओवेंस के साथ हो सकता है। रिपोर्ट में कही गई बात को मानें तो ऑर्टन को बड़ा झटका लगा है। 2025 में भी शायद उनका 15वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना अधूरा रह सकता है। फिलहाल ये देखना होगा कि रैंडी कब रिंग में वापसी कर फैंस को सरप्राइज देते हैं।