Randy Orton Shocking Stat: WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) के लिए साल 2024 बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। बड़े मुकाबलों में उन्हें जीत नसीब नहीं हुई है। कंपनी ने उनकी बुकिंग ज्यादा अच्छे अंदाज में नहीं की। इस बात से ऑर्टन और उनके फैंस को जरूर बहुत दुख हुआ होगा। ऑर्टन का सोशल मीडिया पर एक आंकड़ा अब तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने सभी को हैरानी में डाल दिया है। रैंडी ने पिछले साल सात प्रीमियम लाइव इवेंट मैचों में हिस्सा लिया है। चौंकाने वाली बात ये है कि उन्हें एक में भी जीत नसीब नहीं हुई है।
रैंडी ऑर्टन का WWE की दुनिया में बहुत बड़ा नाम है। कई सालों से वो यहां पर काम कर रहे हैं। कंपनी के प्रति अभी तक उन्होंने अपनी वफादारी निभाई है। हील के रूप में फैंस ने उन्हें खूब पसंद किया। हालांकि, 2023 में वापसी के बाद से फेस के रूप में कार्य उन्होंने किया है। WWE यूनिवर्स द्वारा उनके हील टर्न का इंतजार किया जा रहा है। बहुत जल्द ये चीज सभी को देखने को मिल सकती है।
ऑर्टन ने 25 नवंबर, 2023 को हुए Survivor Series में धमाकेदार वापसी की थी। मेंस WarGames मैच का वो हिस्सा बने, जिसमें शानदार जीत मिली। दुर्भाग्य से इसके बाद द वाइपर अपने अगले सात पीएलई मैच हार गए। इस चौंकाने वाले आंकड़े को सोशल मीडिया पर साझा किया गया है। इससे भी बड़ी बात ये है कि WrestleMania 37 के बाद से किसी भी प्रीमियम लाइव इवेंट में उन्हें सिंगल्स मैच में जीत नहीं मिली है। एक तरह से कहा जाए तो वो जीत के लिए तरस गए हैं।
WWE सुपरस्टार केविन ओवेंस ने किया था रैंडी ऑर्टन के ऊपर अटैक
पिछले साल नवंबर में हुए SmackDown के एपिसोड में रैंडी ऑर्टन के ऊपर केविन ओवेंस ने हमला किया था। उनकी हालत काफी गंभीर हो गई थी और उसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया था। अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स भी ऑर्टन के साथ मौजूद थे। ऑर्टन की तब से WWE टीवी पर वापसी नहीं हुई है। Royal Rumble 2025 में उनकी एंट्री देखने को मिल सकती है। वहां पर केविन और कोडी के बीच होने वाले चैंपियनशिप मुकाबले में वो दखल दे सकते हैं।