WWE दिग्गज Randy Orton का एक शख्स द्वारा लोगों को RKO दिए जाने की वीडियो देखने के बाद फूटा गुस्सा, कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए दिया बड़ा बयान 

रैंडी ऑर्टन इस वक्त WWE SmackDown का हिस्सा हैं
रैंडी ऑर्टन इस वक्त WWE SmackDown का हिस्सा हैं

Randy Orton: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गई जिसमें एक शख्स लोगों पर RKO लगाता हुआ दिखाई दे रहा है। यह वीडियो रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) तक भी पहुंच रही है और रैंडी का उनके मूव का गलत इस्तेमाल होते हुए देखकर गुस्सा फूट पड़ा है। बता दें, RKO को प्रो रेसलिंग के इतिहास के सबसे लोकप्रिय मूव्स में से एक माना जाता है।

Ad

कुछ सालों पहले सोशल मीडिया पर एक मीम वायरल हो गई थी जिसमें ऑर्टन किसी भी शख्स को RKO को लगाते हुए दिखाई देते थे। बता दें, ये वीडियो फैंस एडिट करके सोशल मीडिया पर पोस्ट किया करते थे। वहीं, हाल ही में सामने आए वायरल वीडियो में एक शख्स किसी को भी RKO लगाते हुए दिखाई दे रहा है और उसने विकलांग लोगों को भी अपना शिकार बनाया।

जब एपेक्स प्रिडटेर ने यह चीज़ देखी तो उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने कहा कि उस शख्स को पंट किक लगाए जाने और जेल में डाले जाने की जरूरत है। WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन ने X पर इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए उस शख्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और लिखा,

"उस शख्स को पंट किक हिट किया जाए ताकि उसे CTE हो जाए। साथ ही, उसे 5 साल के लिए जेल में रखा जाए।"

WWE दिग्गज Randy Orton ने RKO के लोकप्रिय मीम बनने को लेकर दी प्रतिक्रिया

रैंडी ऑर्टन करीब दो साल पहले STL Today पर दिखाई दिए थे। इस दौरान उनसे RKO से जुड़े मीम के बारे में पूछा गया। इसका जवाब देते हुए ऑर्टन ने कहा,

"सालों के दौरान RKO, वाइपर, चीज़ें अपने-आप हुई। मेरा RKO मीम्स से कोई लेना-देना नहीं है। इसकी अपनी जिंदगी बन चुकी है। अगर ऐसा नहीं होता तो मैं आज यहां बैठा हुआ नहीं होता। फैंस भी रेसलर्स जितने ही इस शो का हिस्सा हैं।"

बता दें, रैंडी ऑर्टन को बैक इंजरी की वजह से एक साल से ज्यादा समय तक ब्रेक पर रहना पड़ा था। इसके बाद उनकी Survivor Series WarGames के जरिए WWE में वापसी देखने को मिली थी। ऑर्टन हाल ही में मेंस Elimination Chamber WarGames मैच में कम्पीट करते हुए दिखाई दिए थे और लोगन पॉल के कारण उन्हें इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications