WrestleMania 39: WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) ने अपने 20 साल के करियर में कंपनी के लगभग सभी बड़े मुकामों को छुआ है। इतने लंबे समय तक इन-रिंग एक्शन में रहने के कारण उनके शरीर को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है। पूर्व वर्ल्ड चैंपियन को हुई पिछली इंजरी इसका अच्छा उदाहरण है।वाईपर के नाम से मशहूर रैंडी ऑर्टन ने अपना आखिरी WWE मैच पिछले साल मई में हुए SmackDown के एपिसोड में लड़ा था। इस मैच में रैंडी और उनके टैग टीम पार्टनर मैट रिडल का सामना द उसोज़ से टैग टीम चैंपियनशिप यूनिफिकेशन मैच में हुआ था। हालांकि, RK-Bro को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद से रैंडी WWE में नहीं दिखाई दिए हैं। बाद में पता चला था कि एपेक्स प्रेडिटर को पीठ में गंभीर चोट लग गई थी।रैंडी ऑर्टन की कुछ ही समय पहले पीठ की सफल सर्जरी हुई है। अब वो रिकवर हो रहे हैं। हालांकि, अभी भी उनकी स्टैमफोर्ड बेस्ड प्रमोशन में वापसी आसान नहीं दिख रही है। Wrestling Observer Newsletter की रिपोर्ट में बताया गया है कि पूर्व Royal Rumble विनर की वापसी को लेकर अभी भी कुछ अच्छी खबर सामने नहीं आई है। वाईपर को एक बार फिर से इन-रिंग एक्शन में देखने के लिए फैंस को अभी भी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। ऐसे में उन्हें WrestleMania 39 को मिस करना पड़ सकता है और यह बहुत ही बुरी खबर है।Wrestling News@WrestlingNewsCoSeems like the time off has been good for Randy Orton.8714285रैंडी ऑर्टन के पार्टनर रिडल भी लंबे समय से प्रोग्रामिंग का हिस्सा नही हैं। हालांकि, वो चोटिल नहीं हैं। ओरिजनल ब्रो कंपनी की वेलनेस पॉलिसी टेस्ट में फेल हो गए हैं और फिलहाल रीहैब में रिकवर कर रहे हैं।पूर्व वर्ल्ड चैंपियंस Randy Orton और AJ Styls के लिए WWE ने कोई WrestleMania 39 प्लान तैयार नहीं किए हैंWWE ने अपने सबसे बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट WrestleMania 39 की तैयारी शुरू कर दी है। इसके साथ ही कंपनी ने कई बड़े मैचों को भी फाइनल कर लिया है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, WWE के पास दो पूर्व वर्ल्ड चैंपियंस रैंडी ऑर्टन और एजे स्टाइल्स के लिए कोई प्लान नहीं है। इसका प्रमुख कारण दोनों ही स्टार्स का चोटिल होना हो सकता है।The Wrestling Blog@WrestlingBlog_Theres no current plans for AJ Styles, and Randy Orton for this year wrestlemania as of right now. This is due because of their injuries, there’s high hopes that both can return before wrestlemania but they are taking it day by day, to decide what to do.8610WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।