WWE से कब रिटायर होगा 14 बार का वर्ल्ड चैंपियन? रिंग में झंडे गाड़ने वाले दिग्गज ने खुद खुलासा करते हुए फैंस के उड़ाए होश

WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन ने अपने आगे के प्लान की जानकारी दी
WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन ने अपने आगे के प्लान की जानकारी दी

Randy Orton: WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) ने हाल में एक बातचीत के दौरान बताया कि वह कब तक और किस तरह से रेसलिंग करना चाहते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह अपने किन साथियों की तरह का शेड्यूल नहीं चाहते हैं।

रैंडी ऑर्टन स्पाइनल फ्यूजन सर्जरी के बाद पिछले साल WWE Survivor Series में वापस आए थे। वह वापसी करने के बाद से SmackDown का हिस्सा हैं और इस साल Royal Rumble में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए फैटल 4 वे मैच भी लड़ चुके हैं।

Adam's Apple के साथ बातचीत करते हुए रैंडी ऑर्टन ने बताया कि वह शॉन माइकल्स और द अंडरटेकर की तरह पार्ट टाइम शेड्यूल का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें फुल टाइम शेड्यूल पसंद है और वह टीवी पर नजर आते हुए हर शो और प्रीमियम लाइव इवेंट का हिस्सा बनना चाहते हैं। रिंग में झंडे गाड़ने वाले इस दिग्गज ने फैंस के होश उड़ाते हुए कहा,

"मुझे अपनी सर्जरी के बाद बेहद अच्छा लग रहा है। मैं फुल टाइम काम करना चाहता हूं और मुझे बुजुर्ग द अंडरटेकर या शॉन माइकल्स वाला शेड्यूल नहीं चाहिए, जो कि उन्हें करना पड़ा। WrestleMania में मैच लड़ा और फिर गर्मी की छुट्टी ले ली, फिर SummerSlam में दिखाई दिए, ऐसा ही कुछ। मैं हर हफ्ते रोड पर सफर करना चाहता हूं और टीवी पर नजर आना चाहता हूं, प्रीमियम लाइव इवेंट का हिस्सा बनना चाहता हूं। मैं 44 साल का हूं, हाल में ही 44 का हुआ हूं और 50 साल तक काम करना चाहता हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि मैं 50 साल तक रेसलिंग कर सकूं और फिर इसे खत्म कर दूं। यह तीस साल होंगे।"
youtube-cover

WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन ने यूरोप की ऑडियंस को लेकर बात की

WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन ने इसी बातचीत में बताया कि वह यूरोप के फैंस के रिएक्शन को देखकर स्तब्ध थे। उन्होंने कहा कि वह अपने थीम सॉन्ग को 2009 से इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन कभी भी फैंस ने उसे नहीं गाया है और यह पहली बार था, जब कहीं के फैंस ने उनका सॉन्ग गाया था। उन्होंने कहा,

"मैं इस एंट्रेंस सॉन्ग को 2009 से इस्तेमाल कर रहा हूं। आज तक किसी भी अमेरिकन ऑडियंस ने मेरे सॉन्ग को नहीं गाया है। उन्होंने फ्रांस में यह तीन दिन तक किया। हम बोलोगना, इटली और विएना में थे और मैं उन्हें वहां भी गाते हुए सुन पा रहा था। फ्रांस बेहद अद्भुत था। वह वहां होने पर खुश थे और पूरे समय उत्साहित थे। वह हमें और हमारे किरदारों को अच्छी तरह से जानते थे। वह जानते थे कि उन्हें क्या चाहिए और हमने उन्हें वह दिया। इसकी वजह से माहौल बेहद अच्छा हो गया था।"

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now