"मैं John Cena को काफी मिस करता हूं", WWE दिग्गज के बारे में बात करते हुए उनका बड़ा दुश्मन हुआ भावुक

WWE के मौजूदा चैंपियन ने जॉन सीना की तारीफ की
WWE के मौजूदा चैंपियन ने जॉन सीना की तारीफ की

WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) ने हाल ही में जॉन सीना (John Cena) के बारे में बात की। सीना उनके सबसे बड़े दुश्मन रहे हैं लेकिन फिर भी उन्होंने पूर्व वर्ल्ड चैंपियन की तारीफ की। कुछ समय पहले ही रैंडी ऑर्टन के WWE में 20 साल पूरे हुए हैं। WWE ने एक वीडियो पोस्ट की जिसमें ऑर्टन अपने करियर के सबसे खास मोमेंट्स पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन ने अपने पुराने दुश्मन जॉन सीना को लेकर कही बड़ी बात

youtube-cover

रैंडी ऑर्टन थोड़े भावुक हो गए थे और उन्होंने जॉन सीना की तारीफ की थी। रैंडी ऑर्टन और जॉन सीना दोनों ने WWE में काम करते हुए बड़ा नाम बनाया है और उनके बीच ढेरों मैच हुए हैं। उन्होंने वीडियो में जॉन सीना के खिलाफ Tables, Ladders & Chairs 2013 में हुए TLC मैच के बारे में बात की।

यह मैच WWE और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए हुआ था। इसमें ऑर्टन को एक बड़ी जीत मिली थी। उन्होंने इसी दौरान सीना के बारे में चर्चा करते हुए उनकी तारीफ की। रैंडी ऑर्टन ने अपने बड़े विरोधी के बारे में यह कहा:

"मुझे जॉन सीना काफी पसंद हैं, वो मेरे पसंदीदा विरोधी थे। आगे मैंने अपने करियर में उनसे काफी कुछ सीखा। मुझे जॉन सीना के साथ हर दूसरा मैच याद है। खासकर WrestleMania, SummerSlam और Royal Rumble में बड़े मैचों में जॉन सीना हमेशा फैंस को अपनी मुट्ठी में रखते थे। यह काफी छोटी चीज़ थी क्योंकि फैंस उन्हें काफी पसंद करते थे और कई उन्हें हेट भी करते थे। यह सिर्फ एक संयोग नहीं था। वो चतुर हैं। जॉन, मैं तुम्हें मिस करता हूँ।"

ब्रॉक लैसनर, द रॉक और स्टीव ऑस्टिन के WWE से जाने के बाद कंपनी को नए सुपरस्टार्स की जरूरत थी। इसी बीच जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन ने WWE में बड़ी सफलता हासिल की और कई सालों तक अपने कंधों पर भार संभाला। इसी वजह से उनका काफी सम्मान किया जाता है।

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now