'पति को दुखी होते हुए देखकर मेरा दिल दुखता है'- Bray Wyatt के निधन पर WWE दिग्गज Randy Orton की पत्नी का बयान

Pankaj
WWE दिग्गज ब्रे वायट के निधन पर आई प्रतिक्रिया
WWE दिग्गज ब्रे वायट के निधन पर आई प्रतिक्रिया

Randy Orton: WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) की पत्नी किम ऑर्टन (Kim Orton) ने ब्रे वायट (Bray Wyatt) की याद में एक भावुक पोस्ट शेयर किया।

ब्रे वायट का 36 साल की उम्र में दुखद निधन हो गया, जिससे रेसलिंग जगत सदमे और शोक में डूब गया। वह रेसलिंग बिजनेस में सबसे प्रिय शख्सियतों में से एक थे। किसी को भरोसा नहीं हो रहा है कि वो इस दुनिया को छोड़कर चले गए।

दिवंगत WWE सुपरस्टार के निधन की घोषणा के तुरंत बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लग गया। ब्रे के पूर्व सहयोगी से प्रतिद्वंद्वी बने रैंडी ऑर्टन की पत्नी किम ऑर्टन ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में दिवंगत दिग्गज को श्रद्धांजलि दी है। किम ने कहा कि अपने पति को इस दुखद समाचार से दुखी होते देखकर उन्हें बहुत दुख हुआ।

यह अलग तरह से हिट करता है...अपने पति को दुखी होते हुए देखकर मेरा दिल दुखता है... जब मैं बैठती हूं और इस तस्वीर को देखती हूं, तो यह सोचकर मेरा दिल टूट जाता है कि उनके बच्चे मेरे बच्चों की उम्र के हैं। कृपया प्रार्थना करें कि भगवान जोजो को इस अंधेरे समय में अपने बच्चों को सांत्वना देने के लिए रोशनी में मजबूत होने की शक्ति दें और जब अंधेरे में प्यार और समर्थन की आवश्यकता हो तो उन्हें अपने घुटनों पर गिरने का साहस दें। उन्हें जानने की शक्ति दें वह अकेली नहीं है। और उनके पास उसके सुंदर बच्चों का प्यार है जो उसे इस संकट से उबरने के लिए आवश्यक सहारा देगा।

WWE रिंग में ब्रे वायट और रैंडी ऑर्टन के बीच हुए मुकाबले

रैंडी ऑर्टन और वायट ने कई अवसरों पर रिंग साझा किया और WrestleMania में दो बार कम्पीट किया। WrestleMania 33 में, द वाइपर ने वायट को हराकर WWE चैंपियनशिप जीती, WrestleMania 37 में ऑर्टन ने एलेक्सा ब्लिस की दखलअंदाजी के कारण वायट को हराया।

youtube-cover

2021 में कंपनी ने ब्रे वायट को रिलीज किया था। पिछले साल के अंत में वायट ने दोबारा वापसी की थी। Royal Rumble 2023 में वायट ने अपना अंतिम मैच एलए नाइट के खिलाफ लड़ा था। इसके कुछ समय बाद वो एक्शन से बाहर हो गए थे।

Quick Links

Edited by Pankaj
App download animated image Get the free App now