Kim Orton Shares Rare Personal Update: WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) मौजूदा समय में कंपनी में बढ़िया काम कर रहे हैं। जॉन सीना के साथ उनकी राइवलरी चल रही है। रैंडी की पत्नी किम ऑर्टन ने इस बार सोशल मीडिया पर अपनी फैमिली के साथ एक खास पर्सनल अपडेट साझा किया है। आप सभी जानते हैं कि दिग्गजों की लिस्ट में रैंडी का नाम आता है। वो कंपनी के लिए कई सालों से वफादारी निभा रहे हैं। रैंडी का नाम रेसलिंग की दुनिया में बहुत ऊंचा है। किम ऑर्टन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने पति रैंडी ऑर्टन और अपने बच्चों के सात एक शानदार अपडेट साझा किया। उन्होंने अपनी बेटी के पहले पवित्र संस्कार से अपनी फैमिली की कई तस्वीरें साझा की। किम ने इसे बहुत ही खूबसूरत दिन बताया। View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw और SmackDown में रैंडी ऑर्टन ने मचाया बवालWWE WrestleMania 41 के बाद Raw और SmackDown के एपिसोड बहुत शानदार रहे। Raw में जॉन सीना ने प्रोमो दिया। वहां पर पीछे से रैंडी ऑर्टन ने आकर उन्हें आरकेओ लगा दिया। SmackDown में सीना और रैंडी का आमना-सामना हुआ। दोनों ने एक-दूसरे पर खूब निशाना साधा। रैंडी ने कहा कि अब सीना को बच्चे पैदा करने चाहिए। सीना ने टाइटल रैंडी के ऊपर फेंका और उनके ऊपर हमला कर दिया। इसके बाद वो टाइटल से रैंडी को मारने गए लेकिन द वाइपर ने उन्हें ही आरकेओ लगा दिया। Backlash 2025 बहुत ही खास होने वाला है। 10 मई को इसका आयोजन होगा। फैंस को जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच देखने को मिलने वाला है। सीना और ऑर्टन का इतिहास काफी पुराना रहा है। दोनों के बीच कई मुकाबले हो चुके हैं। अब आठ साल बाद मुकाबला होने जा रहा है। फैंस इसके लिए बहुत उत्साहित दिख रहे हैं। आगे जाकर इनकी राइवलरी में बहुत कुछ नया देखने को मिल सकता है। ऑर्टन इस बार चैंपियन बनने के मूड में लग रहे हैं। वो बवाल मचाने के लिए तैयार हैं। View this post on Instagram Instagram Post