WWE दिग्गज Randy Orton की पत्नी ने पुरानी यादों में लगाए गोते, समुद्र किनारे पति को आरकेओ लगाकर धराशाई करने का थ्रोबैक वीडियो किया शेयर

WWE
WWE दिग्गज के लिए ये साल अभी तक कुछ खास नहीं रहा (Photo: WWE.com)

Randy Orton Wife Share Old Video: WWE में रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) का फिनिशिंग मूव RKO काफी प्रसिद्ध है। ऑर्टन जब ये मूव किसी को लगाते हैं तो उसका उठना काफी मुश्किल हो जाता है। हालांकि, इसे इंजरी के लिहाज से खराब भी माना जाता है।

Ad

ऑर्टन जब भी RKO का इस्तेमाल करते हैं तब बहुत गर्व महसूस सकते है। इस मूव का इस्तेमाल उनके परिवार द्वारा उनके ऊपर भी किया गया है। साल 2019 में ऑर्टन की पत्नी किम ऑर्टन ने सोशल मीडिया पर एक रील शेयर की थी जो काफी वायरल हुई। ये तब का मामला था जब दोनों मालदीप में छुट्टियां मनाने गए थे। इस दौरान बीच (समुद्र किनारे) में रैंडी को उनकी पत्नी ने शानदार RKO देकर धराशाई कर दिया था।

किम ऑर्टन ने इंस्टाग्राम पर फिर से इस मोमेंट की याद ताजा करने का फैसला लिया। उन्होंने इस वीडियो को दोबारा शेयर कर फैंस को खुश कर दिया। आप देखेंगे कि किम ने अपने पति के स्टाइल में ही जबरदस्त RKO मारा था। आपको बता दें ये वीडियो पूरी दुनिया में काफी वायरल हुई था।

Ad

रैंडी ऑर्टन ने इंजरी के कारण लंबे समय बाद पिछले साल Survivor Series में धमाकेदार वापसी की थी। हालांकि, ये साल अभी तक उनके लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। उन्हें किसी भी प्रीमियम लाइव इवेंट में जीत हासिल नहीं हुई है।

WWE Smackdown में रैंडी ऑर्टन के ऊपर हुआ था अटैक

मौजूदा समय में रैंडी ऑर्टन की राइवलरी Smackdown में ब्लडलाइन के साथ चल रही है। कोडी रोड्स का साथ वो दे रहे हैं। SummerSlam 2024 में कोडी अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को सोलो सिकोआ के खिलाफ डिफेंड करेंगे। अभी तक इस राइवलरी में ब्लडलाइन का पलड़ा भारी रहा है।

Smackdown के लेटेस्ट एपिसोड में रैंडी ऑर्टन नज़र नहीं आए थे क्योंकि इससे पहले उनके ऊपर ब्लडलाइन ने जबरदस्त अटैक किया था। वो कोडी को बचाने के लिए रिंग में आए थे लेकिन दांव उनके ऊपर उल्टा पड़ गया। अब देखना होगा कि वो ब्लू ब्रांड के आगामी शो में नज़र आएंगे या नहीं। SummerSlam 2024 अब काफी नजदीक है। इस प्रीमियम लाइव इवेंट का हिस्सा रैंडी होंगे या नहीं अभी तक क्लियर नहीं है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications