Roman Reigns और Solo Sikoa में से कौन है असली ट्राइबल चीफ? WWE दिग्गज ने दिया बड़ा बयान

WWE में रोमन रेंस की हुई जमकर तारीफ, पूर्व सुपरस्टार ने पढ़े शान में कसीदे (Photo: WWE.com)
WWE में रोमन रेंस की हुई जमकर तारीफ (Photo: WWE.com)

Melina Reveals Real Tribal Chief: रोमन रेंस (Roman Reigns) WWE के असली ट्राइबल चीफ हैं। उन्होंने जिस तरह से द ब्लडलाइन (The Bloodline) को बिल्ड किया है, उसकी तारीफ अब एक पूर्व सुपरस्टार ने भी की है। उन्होंने बाकियों को उनकी कॉपी बताया है। रोमन रेंस जब SummerSlam 2020 में वापस आए थे तो उसके बाद उन्होंने अपने ट्राइबल चीफ वाले किरदार की शुरूआत की थी।

Ad

यह किरदार पिछले चार सालों में इतना बड़ा बन गया कि WWE में WrestleMania XL तक रोमन रेंस के नाम और काम से किसी भी शो की पहचान होती थी। वह जब रिंग में आते थे तो धमाल होता था। जब WrestleMania XL में हार के बाद रोमन रिंग से दूर हुए तो सोलो सिकोआ ने उनकी जगह ले ली। इसके चलते जब रोमन वापस आए तो वह खुद को असली ट्राइबल चीफ कहने लगे थे।

अब पूर्व WWE सुपरस्टार मेलिना से रोमन रेंस और मौजूदा प्रोडक्ट को लेकर बात की गई, तो उन्होंने कहा कि उन्हें मौजूदा स्टोरीलाइन की ज्यादा जानकारी नहीं है। इसके बावजूद उन्होंने MuscleManMalcolm के साथ बातचीत में माना कि जो भी काम हुआ, उसकी शुरूआत रोमन रेंस ने की और बाकी तो सब उनकी कॉपी कर रहे हैं। उनका कहना था कि अगर रोमन नहीं करते, तो बाकी सब किसको कॉपी करते। उनके अनुसार रोमन असली ट्राइबल चीफ हैं, क्योंकि उन्होंने ही रास्ता तैयार किया था। उन्होंने कहा,

"असली ट्राइबल चीफ ने रास्ता बनाया था। उसके बाद जो कुछ भी आया है वह तो सिर्फ एक रीमेक है। सोलो सिकोआ ने शायद कुछ थोड़ा बदलाव किया लेकिन क्या आप कुछ भी लेकर आ पाते, जो आज है अगर असली नहीं होता।"

आप उनकी बातचीत यहां सुन सकते हैं:

youtube-cover
Ad

मेलिना से अपने WWE रिटर्न को लेकर भी सवाल किए गए। उन्हें फिर से शेप में आने और रिंग में वापसी करने को लेकर दिलचस्पी है लेकिन वह नहीं मानतीं कि यह चीजें स्टैमफर्ड बेस्ड प्रमोशन की तरफ जाती हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अपने पुराने मालिक के साथ वापस आने के लिए किन चीजों की जरूरत लगेगी।

WWE Survivor Series WarGames 2024 में रोमन रेंस और सोलो सिकोआ की द ब्लडलाइन आमने-सामने होंगी

SmackDown के हालिया एपिसोड में रोमन रेंस और सोलो सिकोआ की द ब्लडलाइन के बीच Survivor Series 2024 के दौरान WarGames मैच की घोषणा कर दी गई थी। यह ऐसा मैच था, जिसको फैंस देखना चाहते थे और यह स्टोरी जिस तरह से अब मुकाम पर आ पहुंची है, उसके बाद सिर्फ WarGames में ही इसको खत्म किया जा सकता था। अब ऐसे में देखना होगा कि 30 नवंबर 2024 को आयोजित होने वाले Survivor Series WarGames 2024 में क्या धमाल होता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications