WWE में Roman Reigns का कैसे होगा भाई से रीयूनियन? आया बड़ा बयान

WWE में रोमन रेंस पर सभी की नज़र है (Photo: WWE.com)
WWE में रोमन रेंस पर सभी की नज़र है (Photo: WWE.com)

Roman Reigns-Jey Uso Reunion Condition: WWE के असली ट्राइबल चीफ रोमन रेंस (Roman Reigns) और जे उसो (Jey Uso) हाल में हुए SmackDown में बैकस्टेज दिखाई दिए थे। इस दौरान रोमन ने जे की तारीफ की थी जबकि इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ने इसको नकार दिया था। अब एक दिग्गज ने इन दोनों के साथ आने की शर्त बताई है, जिसको जानकर आप चौंक जाएंगे।

Ad

एक सप्ताह पहले जब जिमी उसो ने जे से मदद लेने की बात कही थी, तो उसको पूर्व अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन ने नकार दिया था। रोमन रेंस और जे उसो पिछले साल जून तक साथ में द ब्लडलाइन में काम करते थे लेकिन फिर दोनों के बीच में मतभेद हुए और इसके चलते SummerSlam 2023 में एक ट्राइबल कॉम्बैट मैच देखने को मिला था। इसमें जिमी उसो ने अपने ट्विन भाई को धोखा दे दिया था। इसके बाद उन्होंने SmackDown में कहा था कि वह पूरी तरह से SmackDown को क्विट कर रहे हैं।

अब जे उसो WWE Raw का हिस्सा हैं और मौजूदा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन हैं। मार्क हेनरी ने इस पूरी स्थिति को लेकर Busted Open Radio पॉडकास्ट में बात की। उनका मानना था कि अगर रोमन रेंस अपनी गलती मानकर माफी मांग लेते हैं, तो उससे वह और जे उसो साथ आ सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसको कैसे किया जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि रोमन कौन सी बात कर सकते हैं, जिससे यह स्थिति सुधर जाए। मार्क ने कहा,

"जे उसो तब तक द ब्लडलाइन में वापस नहीं जाएंगे जब तक रोमन रेंस यह नहीं कहते कि 'जे मुझे माफ कर दीजिए। मैंने ताकत को सर पर चढ़ने दिया। मैं माफी चाहता हूं कि मैंने आपको आपके भाइयों के खिलाफ कर दिया। मैं माफी चाहता हूं कि मैंने पैसे और मेन इवेंट में होने तथा टाइटल को अपने पास रखने को अपने कजिन के प्रति प्यार से ऊपर रखा।' जबतक वह ऐसा नहीं करते, तब तक वह साथ नहीं आ सकते हैं। वह जैसे ही यह कहते हैं, जे उसो साथ में आ जाएंगे। अब रोमन और उसोज़ साथ हो जाएंगे।"
Ad

WWE Raw में जे उसो अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप डिफेंड करेंगे

जे उसो इस हफ्ते होने वाले WWE Raw एपिसोड में अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को ब्रॉन ब्रेकर के खिलाफ डिफेंड करेंगे। जे ने ब्रॉन को ही 23 सितंबर 2024 को हुए WWE Raw में हराकर टाइटल जीता था। इसके अगले हफ्ते ब्रॉन ने जे की तारीफ की थी लेकिन फिर एक सप्ताह बाद उनपर पलटवार कर दिया था। अब यह देखना होगा कि उनके मैच के दौरान क्या रोमन रेंस या जिमी उसो नजर आएंगे, या फिर यह अपने ही दम पर जीत हासिल करेंगे।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications