WWE: WWE दिग्गज रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) ने स्मैकडाउन (SmackDown) के आखिरी एपिसोड में यूएस चैंपियन बनने के बाद अपनी चुप्पी तोड़ी है। बता दें, पिछले हफ्ते SmackDown में ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) ने सैंटोस इस्कोबार (Santos Escobar) पर हमला करते हुए उन्हें चोटिल कर दिया था। इसके बाद सैंटोस इस्कोबार के साथी रे मिस्टीरियो को ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करना पड़ा था।रे मिस्टीरियो को यूएस चैंपियनशिप मैच में शामिल करने का फैसला WWE ऑफिशियल एडम पीयर्स ने किया था। कायला ब्रैक्सटन ने हाल ही में नए यूएस चैंपियन रे मिस्टीरियो से SmackDown LowDown में बात की। इस दौरान रे मिस्टीरियो ने खुलासा किया कि वो गुस्से से भरे हुए थे और उनका मैच के नतीजे पर ध्यान नहीं था।रे मिस्टीरियो ने अपनी जीत LWO (लिगाडो डेल फैंटासमा) को समर्पित की और कहा कि यूएस टाइटल पर पूरे फैक्शन का अधिकार है। WWE दिग्गज रे मिस्टीरियो ने कहा-"जब मैं आज आया और तब से लेकर अभी तक मेरे लिए उतार-चढ़ाव वाला दिन रहा। मैं काफी गुस्से में था और मेरा गुस्सा तब और बढ़ गया जब मैं एरीना में गया और मैंने ऑस्टिन थ्योरी के साथ मैच लड़ा। मैं परिणाम की चिंता नहीं कर रहा था जो कि यह है। बल्कि मेरी टीम LWO, यह मेरा टाइटल नहीं है। यह हमारा टाइटल है, यह LWO का टाइटल है, शानदार।"WWE यूएस चैंपियन रे मिस्टीरियो ने ऑस्टिन थ्योरी के बारे में भी बात की View this post on Instagram Instagram Postइस इंटरव्यू के दौरान रे मिस्टीरियो ने पूर्व यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी के बारे में भी खुलकर बात की। रे मिस्टीरियो ने दावा किया कि यह ऑस्टिन थ्योरी के 258 दिन लंबे यूएस टाइटल रन को खत्म करने और LWO के लिए यूएस चैंपियनशिप जीतने का बिल्कुल सही समय था। रे मिस्टीरियो ने कहा-"यह हमारी एकता है। यही चीज़ हमें एक करती है। जब आपके पास ऑस्टिन थ्योरी जैसे लोग हैं, जिनसे हमारा अपनी जिंदगी में कभी-न-कभी सामना जरूर हो जाता है, आपको इसे खत्म करना पड़ता है। मुझे लगता है कि आज ऑस्टिन थ्योरी के टाइटल रन को खत्म करने का बिल्कुल सही समय था और यह रिजल्ट है।"