WWE दिग्गज की बेटी के करियर को लेकर बड़ा अपडेट, हासिल की खास उपलब्धि 

WWE, Rey Mysterio, Aalyah Mysterio, Dominik Mysterio,
आलिया WWE में कुछ बड़ी स्टोरीलाइन का हिस्सा रह चुकी हैं (Photo: WWE.com)

Rey Mysterio Daughter Passed Exam: WWE हॉल ऑफ फेमर रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) की बेटी आलिया को टीवी पर दिखाई दिए हुए काफी लंबा समय बीत चुका है। अब पूर्व WWE चैंपियन की बेटी के करियर को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है और उन्होंने खास उपलब्धि हासिल की है। बता दें, आलिया WWE में पिछले साल रे मिस्टीरियो vs डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) फिउड का अहम हिस्सा हुआ करती थीं। इससे पहले वो साल 2020 में अपने पिता के सैथ रॉलिंस के साथ राइवलरी के दौरान भी टीवी पर दिखाई दी थीं। इस दौरान आलिया का WWE में बडी मर्फी के साथ रोमांटिक एंगल भी देखने को मिला था।

आलिया ने हाल ही में खुलासा किया कि उनका मेडिसिन की पढ़ाई करने का प्लान है। रे मिस्टीरियो की बेटी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए यह भी बताया कि उन्होंने Cellular Neurobiology की पहली परीक्षा पास कर ली है। वहीं, डॉमिनिक मिस्टीरियो अपने पिता के नक्शे-कदम पर चलकर WWE में रेसलर बन चुके हैं। डॉमिनिक को मौजूदा समय के सबसे लोकप्रिय हील स्टार्स में से एक माना जाता है। वो इस वक्त Raw में जजमेंट डे नाम के फैक्शन का हिस्सा हैं। उन्होंने इस हफ्ते रेड ब्रांड में गुंथर के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच लड़ने की इच्छा जाहिर की थी।

आलिया WWE में करियर बनाने की जगह डॉक्टर बनना चाहती हैं

रे मिस्टीरियो ने हाल ही में Lucha Central Podcast Network के La Mesa de los Margaros शो को इंटरव्यू दिया। इस दौरान रे से उनकी बेटी आलिया के WWE के साथ स्टेट्स के बारे में पूछा गया। दिग्गज ने इसका खुद जवाब देने की जगह अपनी बेटी को इस बारे में बोलने को कहा। इसके बाद आलिया ने कहा,

"मेरे पास डॉमिनिक को सपोर्ट करने का मौका है लेकिन कुछ और ही हो गया। मैं रेसलर नहीं बनने वाली हूं। मुझे लगता है कि यह काफी आसान मौका होगा (रिंग में रे और डॉमिनिक के साथ होना) लेकिन मेरी इस चीज में कोई रूचि नहीं है। मैं पढ़ना चाहती हूं। मुझे पढ़ना पसंद है, होमवर्क करना, स्कूल मेरी ताकत है। मुझे एक्सरसाइज करना पसंद है लेकिन रेसलर बनने के लिए मुझे जिम में काफी समय बिताना होगा। यह मेरी क्षमता के बाहर की चीज है। मैं डॉक्टर बनने वाली हूं।"

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications