WWE दिग्गज खतरनाक हमले के बाद हुआ बुरी तरह चोटिल और करानी पड़ गई सर्जरी, इतने हफ्तों बाद होगी वापसी? 

रे मिस्टीरियो SmackDown के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं
रे मिस्टीरियो SmackDown के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं

WWE: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के आखिरी एपिसोड में सैंटोस इस्कोबार (Santos Escobar) ने रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) को धोखा देने के बाद उनपर खतरनाक हमला कर दिया था। इस वजह से ऐसा लगा था कि सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने को मिल सकता है। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि रे इस प्रीमियम लाइव इवेंट का हिस्सा ही नहीं होंगे और उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए उनकी नी सर्जरी होने का खुलासा किया।

Ad

फिलहाल यह कहना मुश्किल कि इस वजह से दिग्गज की सैंटोस इस्कोबार के साथ स्टोरीलाइन पर क्या असर पड़ेगा। संभव है कि रे मिस्टीरियो के कुछ हफ्तों के लिए ब्रेक पर जाने की स्थिति में LWO सैंटोस के साथ स्टोरीलाइन को आगे बढ़ा सकते हैं। रे ने हाल ही में सफल नी सर्जरी के बाद अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की। मिस्टर 619 ने अपने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा,

"मेरे घुटने की सर्जरी सफल रही और अब मैं जल्द ही सैंटोस इस्कोबार से अपना बदला लूंगा।"
Ad

WWE SmackDown में इस हफ्ते Rey Mysterio को बैकअप मिल सकता है

Ad

सैंटोस इस्कोबार द्वारा हुए हमले के बाद रे मिस्टीरियो की इंजरी ने सवाल खड़े कर दिए हैं। यह कहना मुश्किल है कि यह स्टोरीलाइन इंजरी है या फिर हमले रे जरिए मिस्टीरियो को टीवा से हटाया गया ताकि वो जरूरी सर्जरी करा सके। अगर रे कुछ हफ्ते के लिए ब्रेक पर रहते हैं तो उन्हें एंजल गार्जा के रूप में बैकअप मिल सकता है।

बता दें, गार्जा ने दिग्गज द्वारा हाल ही में इंस्टाग्राम पर किए पोस्ट के कमेंट सेक्शन में फोन इमोजी कमेंट की थी। इस चीज़ के जरिए एंजल ने साफ कर दिया है कि वो एक फोन कॉल पर रे मिस्टीरियो की मदद करने के लिए हाजिर हो जाएंगे। हालांकि, रे मिस्टीरियो के ब्लू ब्रांड में पहले ही कई साथी मौजूद हैं इसलिए उन्हें शायद एंजल गार्जा की मदद की जरूरत नहीं होगी।

संभव है कि रे मिस्टीरियो ने अपने हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए सैंटोस इस्कोबार के साथ माइंड गेम खेला हो और वो इस हफ्ते SmackDown में नज़र आकर इस्कोबार को चौंका सकते हैं। इस स्थिति में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच दुश्मनी आगे बढ़ सकती है और WWE इन दोनों के बीच मैच सेटअप कर सकती है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications