WWE: WWE दिग्गज रिक फ्लेयर (Ric Flair) के AEW में इन-रिंग कम्पटीटर के रूप में भविष्य को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। टोनी खान ने नेचर बॉय को कंपनी में स्टिंग (Sting) के रिटायरमेंट गिफ्ट के रूप में इंट्रोड्यूस किया था और वो पिछले कुछ समय से आइकॉन के मैचों में उनके कॉर्नर में दिखाई दे रहे हैं। View this post on Instagram Instagram PostFightful Select की हालिया रिपोर्ट की माने तो फ्लेयर को AEW में किसी भी प्रकार के इन-रिंग परफॉर्मेंस के लिए इस्तेमाल किए जाने का कोई प्लान नहीं है। इसमें यह भी बताया गया है कि रिक उन्हें ज्यादा-से-ज्यादा फिजिकल स्पॉट्स में बुक किए जाने की मांग कर रहे हैं। बता दें, रिक फ्लेयर ने अपना आखिरी मैच जुलाई 2022 में लड़ा था।इस मुकाबले का आयोजन स्पेशल इवेंट में किया गया था जिसे Ric Flair's Last Match का नाम दिया गया था। इस शो में उन्होंने अपने दामाद एंड्राडे एल इडोलो के साथ टीम बनाकर जैफ जैरेट & जे लीथल की टीम को हराया था। फ्लेयर भले ही इस मैच को खत्म करने में गायब रहे थे लेकिन वो मुकाबले के दौरान प्यास की वजह से कुछ मौकों पर धराशाई हो गए थे। 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन ने हाल ही में साफ कर दिया कि वो भले ही शारीरिक रूप से अच्छा महसूस कर रहे हैं लेकिन वो अब रेसलिंग नहीं करना चाहते हैं।रिक फ्लेयर Dynamite के हालिया एपिसोड में पावरहाउस हॉब्स के साथ फिजिकल स्पॉट का हिस्सा थे। बता दें, हॉब्स ने Dynamite के इस एपिसोड में कोनोसुके ताकेशिता के साथ टीम बनाकर स्टिंग & डार्बी एलिन का सामना किया था। स्टिंग ने इस मैच में पावरहाउस हॉब्स को टेबल्स पर स्कॉर्पियन डेथ ड्रॉप देकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी।Ric Flair ने WWE में अपना आखिरी मैच कब लड़ा था?रिक फ्लेयर ने WWE में अपना आखिरी मैच WrestleMania 24 में शॉन माइकल्स के खिलाफ लड़ा था। इस मुकाबले में रिक का करियर दांव पर था और यह काफी इमोशनल मैच था। अंत में, शॉन ने फ्लेयर को सुपरकिक देकर पिन करते हुए रिटायर कर दिया था। माइकल्स भी इस मुकाबले के बाद काफी ज्यादा भावुक हो गए थे।