Ric Flair Announces Divorce: WWE दिग्गज रिक फ्लेयर (Ric Flair) के नाम से हर कोई परिचित होगा। वो इतिहास के सबसे महान स्टार्स में से एक हैं। रिक अपने निजी जीवन के कारण भी चर्चा का विषय रहते हैं। उन्होंने कुल 5 शादियां की हैं। उन्होंने 2018 में वेंडी बार्लो से शादी की थी लेकिन अब उन्होंने तलाक लेने का फैसला किया है। यह जानकर जरूर फैंस को हैरानी होगी।WWE दिग्गज रिक फ्लेयर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर आकर दिल तोड़ देने वाली खबर दी। उन्होंने बताया कि वो और उनकी पत्नी वेंडी बार्लो दोनों ने 13 साल तक साथ रहने के बाद आखिर अलग होने का फैसला किया। उन्होंने वेंडी की तारीफ की और बताया कि मुश्किल समय में उन्होंने हमेशा साथ दिया। इसके अलावा फ्लेयर ने अलग होने का कारण भी बताया और कहा कि दोनों अपने-अपने काम में व्यस्त है। उन्होंने कहा,"वेंडी और मैंने 13 साल खूब आनंद लिया। हर एक कपल के साथ जैसा होता है, वैसे ही हमने उतार-चढ़ाव देखे हैं। मुझे लगता है कि सभी के लिए यह जानना जरुरी है कि हमने सम्मानजनक रूप से अलग होने का फैसला कर लिया है। मैं उनका हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा, क्योंकि उन्होंने 2017 में स्वास्थ्य में समस्या आने के बाद मेरा साथ दिया था। उन्होंने कभी मेरा साथ नहीं छोड़ा। इसी वजह से मैं हमेशा ही उनका शुक्रगुजार रहूंगा। हम दोनों ही अभी अलग-अलग प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं और इसी वजह से हमारे लिए इस शेड्यूल में साथ रहना मुश्किल हो जाता है। मैं उन्हें आने वाले प्रोजेक्ट के लिए शुभकामनाएं दूंगा और मुझे पता है कि वो मेरा सपोर्ट करती हैं।"आप नीचे रिक फ्लेयर की पोस्ट देख सकते हैं:WWE दिग्गज रिक फ्लेयर ने पांच शादियां की हैंरिक फ्लेयर का निजी जीवन फैंस के बीच चर्चा का विषय रहा है क्योंकि वो पांच शादी कर चुके हैं। उन्होंने लेस्ली गुडमैन के साथ 1971 में शादी की थी लेकिन 1983 में वो अलग हो गए। 1983 में ही फ्लेयर ने एलिज़ाबेथ हार्रेल से शादी कर ली और 23 साल बाद 2006 में उनका तलाक हो गया। इसके बाद WWE दिग्गज ने टिफनी वैनडीमार्क से उसी साल शादी के बंधन में बांधने का फैसला किया और 2009 में वो भी अलग हो गए। फ्लेयर ने फिर जैकी बीम्स नाम की महिला से 2009 में शादी की और 2014 में उनका तलाक हो गया। फ्लेयर ने अपनी पांचवीं शादी वेंडी बार्लो के साथ 2018 में की थी लेकिन अब उन्होंने भी अलग होने का ऐलान कर दिया है। View this post on Instagram Instagram Post