WWE दिग्गज का WrestleMania 41 में धमाकेदार वापसी का ऐलान, टूट सकता है John Cena का टाइटल जीतने का सपना 

WWE
दिग्गज ने की बड़ी घोषणा (Photo: WWE.com)

Ric Flair Confirms Return At WrestleMania 41: WWE WrestleMania 41 अब पास आ रहा है। सभी की दिल की धड़कनें तेज हो रही हैं। कुछ बड़े मुकाबलों का ऐलान कर दिया गया है। जॉन सीना (John Cena) , कोडी रोड्स, रोमन रेंस, सीएम पंक और सैथ रॉलिंस जैसे बड़े स्टार्स का जलवा देखने को मिलेगा। WWE हॉल ऑफ फेमर रिक फ्लेयर ने भी अपनी वापसी का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा है कि वो मेगा इवेंट में मौजूद रहेंगे। ये खबर सीना और रोड्स के लिए खतरे की घंटी हो सकती है। उनके मुकाबले में फ्लेयर बवाल मचा सकते हैं।

Ad

रिक फ्लेयर 76 साल के हैं और अभी भी वो रेसलिंग करने की क्षमता रखते हैं। आए दिन उनका बयान सामने आते रहता हैं। WWE में उन्होंंने बहुत नाम कमाया। 16 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप उन्होंने हासिल की। जॉन सीना भी उनकी बराबरी पर चल रहे हैं। सीना WrestleMania 41 में चैंपियन बनते हैं तो फिर उनसे आगे निकल जाएंगे। सीना ने हाल ही में हील टर्न लेकर सभी को चौंका दिया था। 21 साल बाद उन्होंने अपने कैरेक्टर में बदलाव किया।

फ्लेयर ने कंफर्म कर दिया है कि वो WrestleMania 41 में मौजूद रहेंगे और वहां होने वाले खास मोमेंट्स को देखेंगे। WWE में आखिरी बार फ्लेयर 2021 में दिखे थे। TMZ को हाल ही में फ्लेयर ने अपना इंटरव्यू दिया। आगामी मेगा इवेंट का हिस्सा बनने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा,

मैं WrestleMania 41 का हिस्सा बनने जा रहा हूं।
Ad

WWE Elimination Chamber 2025 के बाद रिक फ्लेयर ने दिया था बड़ा बयान

Elimination Chamber में जॉन सीना ने मेंस चैंबर मैच में जीत हासिल कर WrestleMania 41 में कोडी रोड्स के खिलाफ टाइटल मैच हासिल किया। शो में ही उन्होंने कोडी रोड्स के ऊपर हील टर्न भी लिया। द रॉक के इशारे पर ये काम उन्होंने किया। फ्लेयर ने इसके बाद भी सीना को धमकी दी थी। उन्होंने कहा कि था कि सीना को17वें वर्ल्ड टाइटल तक पहुंचने के लिए उनसे गुजरना पड़ेगा। अब फ्लेयर ने मेगा इवेंट में मौजूद रहने की बात भी कह दी है। वो रिंग में अपनी कोई बड़ी चाल चलकर सीना का टाइटल जीतने का सपना तोड़ सकते हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications