Ric Flair Given Big Warning To John Cena: WWE Elimination Chamber 2025 में हील टर्न के बाद से जॉन सीना (John Cena) चर्चा में चल रहे हैं। उन्होंने द रॉक के साथ मिलकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स की हालत खराब की। WWE हॉल ऑफ फेमर रिक फ्लेयर ने अब सीना को खतरनाक चेतावनी दी है। फ्लेयर का कहना है कि सीना को WrestleMania 41 में कोडी के खिलाफ रिकॉर्डतोड़ 17वें वर्ल्ड खिताब तक पहुंचने के लिए उनसे गुजरना पड़ेगा।
जॉन सीना ने मेंस चैंबर मैच में जीत हासिल कर WrestleMania 41 में कोडी रोड्स के खिलाफ टाइटल मैच हासिल किया। हालांकि, इसके बाद उन्होंने जो किया उसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी। सीना ने कोडी को लो-ब्लो देकर धराशाई किया। घड़ी और चैंपियनशिप बेल्ट से भी सीना ने कोडी की हालत खराब की। द रॉक ने भी बेल्ट से रोड्स पर हमला किया। इस पल को देखकर पूरा WWE यूनिवर्स हैरान हो गया था।
रिक फ्लेयर और जॉन सीना 16 वर्ल्ड चैंपियनशिप के साथ बराबरी पर हैं। सीना WrestleMania 41 में टाइटल जीतकर उनसे आगे निकल सकते हैं। हालांकि, फ्लेयर ने बता दिया है कि जॉन के लिए ये काम आसान नहीं होगा। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा,
जॉन सीना को 17 तक पहुंचने के लिए मुझसे गुजरना होगा।
क्या WWE WrestleMania 41 में टाइटल जीत पाएंगे जॉन सीना?
रिक फ्लेयर ने WWE में वापसी कर जॉन सीना से कंफ्रंट करने के संकेत दे दिए हैं। वैसे ऐसा हो भी सकता है। ट्रिपल एच के एरा में कोई भी चीज असंभव नहीं लग रही है। फ्लेयर आते हैं तो फिर सीना का सपना टूट सकता है। वैसे सीना और कोडी रोड्स के बीच WrestleMania 41 में अब मैच बढ़िया होगा। देखना होगा कि सीना वहां पर चैंपियन बन पाएंगे या नहीं। फैंस इस मुकाबले का इंतजार बेसब्री से कर रहे थे। हालांकि, किसी ने सोचा नहीं था कि सीना हील बन जाएंगे। अब आगे की चीजें बहुत मजेदार हो गई हैं। इस हफ्ते SmackDown में कोडी आने वाले हैं। वो वहां पर सीना द्वारा किए गए कारनामे को लेकर बयान देंगे। उनके अगले कदम पर सभी की नज़रें टिकी हैं। कंपनी ने जरूर कोई ना कोई सरप्राइज प्लान किया होगा।