Ric Flair Warns John Cena: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) ने Elimination Chamber 2025 में हील टर्न लेकर सभी को हैरान कर दिया। सीना अब कोडी रोड्स (Cody Rhodes) को अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए WrestleMania 41 में चैलेंज करने वाले हैं। सीना के पास यहां जीत के साथ इतिहास रचकर 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका है। हालांकि, अब एक दिग्गज ने दावा किया कि वो सीना को ऐसा नहीं करने देंगे।
रिक फ्लेयर ने सोशल मीडिया पर आकर हुंकार भरी और बताया कि वो दिग्गजों के खिलाफ काम कर चुके हैं और लंबे-लंबे मैच लड़ते थे। फ्लेयर यह बताने का प्रयास कर रहे हैं कि जॉन सीना उनके लेवल पर नहीं हैं। नेचर बॉय ने जॉन को धमकी देते हुए कहा कि वो जॉन सीना को 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनने से रोकने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। वो सिक्योरिटी से लड़कर रिंग में आने को तैयार हैं और उन्हें इसके लिए अपने स्वास्थ्य की भी परवाह नहीं है। रिक ने कहा,
"मैं 25 साल पहले अपनी आखिरी और 16वीं वर्ल्ड चैंपियनशिप जीता था। यह WWE के मुताबिक है। मैंने खून-पसीना बहाया है। हार्ली रेस, ब्रुशर ब्रोडी, टेरी फंक, डस्टी रोड्स, ब्रेट हार्ट, अंडरटेकर, रिकी स्ट्रीमबोट, समेत कई अन्य स्टार्स; मेरे विरोधियों की लिस्ट खत्म नहीं हो सकती। मेरे 1984 के शेड्यूल में काम करना नामुमकिन कहलाया जाता था। मैं 60 और 90 मिनट के मैच लड़ता था। जॉन सीना सीरियस हो जाइए। मुझे आप पसंद हैं और मैं आपका सम्मान करता हूं लेकिन आप कोडी रोड्स से कुछ ही नहीं ले पाएंगे! अगर मुझे सिक्योरिटी से लड़कर अपना रास्ता बनाकर वहां आना पड़ेगा, तो मैं आऊंगा। मैं एक दिन ब्लड थिनर्स नहीं लूंगा। लेट्स गो।"
आप नीचे रिक फ्लेयर की पोस्ट देख सकते हैं:
WWE दिग्गज रिक फ्लेयर क्या सही मायने में जॉन सीना की हार का कारण बनेंगे?
रिक फ्लेयर कई बार कह चुके हैं कि उन्होंने 16 नहीं, बल्कि इससे कई ज्यादा बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती हुई है। हालांकि, WWE उनके 16 वर्ल्ड टाइटल रन ही गिनता है। फ्लेयर ने कुछ समय पहले कहा था कि उन्हें सीना के 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनने से दिक्कत नहीं है। हालांकि, अब वो खुद की बात से पलट चुके हैं। फ्लेयर WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट में नहीं हैं और उनकी वापसी होना अभी बेहद मुश्किल लग रहा है। इसी कारण उनका WrestleMania 41 में सीना को 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनने से रोकना संभव नहीं लग रहा है।