WWE दिग्गज ने AEW के साथ मल्टी-ईयर डील की साइन, मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन के साथ रिंग शेयर करने की जताई इच्छा 

AEW वर्ल्ड चैंपियन MJF टॉप सुपरस्टार बन चुके हैं
AEW वर्ल्ड चैंपियन MJF टॉप सुपरस्टार बन चुके हैं

AEW: WWE दिग्गज रिक फ्लेयर (Ric Flair) ने आधिकारिक रूप से AEW के साथ मल्टी-ईयर डील साइन कर ली है। यही नहीं, अब उन्होंने AEW वर्ल्ड चैंपियन के खिलाफ रिंग शेयर करने की इच्छा भी जाहिर कर दी है। रिक पिछले हफ्ते Dynamite के एपिसोड में नज़र आए थे जहां उनका अपने अच्छे दोस्त स्टिंग (Sting) के साथ रीयूनियन देखने को मिला था। ऐसा लग रहा है कि रिक फ्लेयर AEW Revolution 2024 में स्टिंग के रिटायरमेंट मैच के दौरान रिंगसाइड पर मौजूद रह सकते हैं।

कईयों को लगा था कि 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन केवल Dynamite के इसी एपिसोड के लिए AEW टीवी पर नज़र आए थे लेकिन उन्होंने कंपनी के साथ मल्टी-ईयर डील साइन कर ली है। AEW ने प्रेस रिलीज के जरिए यह भी खुलासा किया कि रिक फ्लेयर की Wooooo! Energy कंपनी की ऑफिशियल ड्रिंक बनेगी।

Variety को दिए इंटरव्यू में रिक फ्लेयर ने खुद को बिजनेस के सबसे बेहतरीन टॉकर्स में से एक बताया और वो AEW वर्ल्ड चैंपियन MJF के साथ प्रोमो वॉर का हिस्सा बनना चाहते हैं। रिक फ्लेयर ने कहा-

"मैं अभी भी दूसरों से बेहतर प्रोमो दे सकता हूं। अगर वो लोग मुझे खुली छूट देते हैं तो उन्हें इस बारे में पता चलेगा। मैं MJF के साथ प्रोमो वॉर करने के लिए मरा जा रहा हूं। इसे रेटिंग भी मिलेगी। आइए बात करते हैं, युवा इंसान।"

बता दें, AEW वर्ल्ड चैंपियन MJF की प्रोमो स्किल्स कमाल की है और यही कारण है कि रिक फ्लेयर उनके साथ प्रोमो बैटल का हिस्सा बनना चाहते हैं। इसके अलावा MJF बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर भी हैं और उनमें रेसलिंग बिजनेस के महानतम सुपरस्टार्स में से एक बनने की क्षमता है।

WWE हॉल ऑफ फेमर AEW में Ric Flair को इंट्रोड्यूस किए जाने के तरीके से खुश नहीं हैं

WWE हॉल ऑफ फेमर एरिक बिशफ AEW द्वारा रिक फ्लेयर को इंट्रोड्यूस किए जाने के तरीके से खुश नहीं हैं। एरिक ने Strictly Business पर इस चीज़ को लेकर चर्चा की और इस दौरान उन्होंने कहा-

"मुझे नहीं लगता है कि रिक फ्लेयर को इंट्रोड्यूस करने का यह अच्छा तरीका था। रिक मौजूदा समय में रेसलिंग ऑडियंस से आगे बढ़ चुके हैं और वो रेसलिंग की दुनिया के बाहर बड़े सेलिब्रिटी बन चुके हैं। रिक को इस तरह इंट्रोड्यूस कराना उनके लिगेसी को नुकसान पहुंचाने जैसा है।"

Quick Links