WWE दिग्गज पर टूटा दुखों का पहाड़, 24 साल के बेटे का हुआ निधन, जताया शोक

Ujjaval
WWE दिग्गज रिक फ्लेयर के सौतेले बेटे का निधन हो गया (Photo: WWE.com)
WWE दिग्गज रिक फ्लेयर के सौतेले बेटे का निधन हो गया (Photo: WWE.com)

Ric Flair Step Son Passed Away: WWE दिग्गज रिक फ्लेयर (Ric Flair) और उनके परिवार को हाल ही में दुखों का पहाड़ टूट गया है। TMZ की नई रिपोर्ट के अनुसार रिक फ्लेयर के सौतेले बेटे सेबेस्टियन किडर (Sebastian Kidder) का अचानक निधन हो गया। रिपोर्ट में बताया गया कि 24 साल के किडर ने गोर्जिया में अपने घर में खुद की जान ले ली।

Ad

सेबेस्टियन किडर असल में एक उभरते हुए संगीतकार थे और थोड़े समय पहले वो Fox के Good Day Atlanta शो का भी हिस्सा बने थे। रिक फ्लेयर की पूर्व पत्नी और किडर की मां वेंडी बार्लो ने इसी चीज को लेकर TMZ से बात की और शोक जताया। उन्होंने कहा,

"मुझे सदमा लगा है और मैं एकदम हैरान हूं। यह हमारे युवाओं के लिए खराब चीज है और उनके मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी।"
Ad

बता दें कि पूर्व WWE चैंपियन रिक फ्लेयर और वेंडी बार्लो अलग हो गए हैं लेकिन अभी भी काफी अच्छे दोस्त हैं।

WWE दिग्गज रिक फ्लेयर ने जताया शोक

WWE दिग्गज रिक फ्लेयर ने सोशल मीडिया पर आकर अपने सौतेले बेटे को खोने पर दुख जताया। इसी बीच उन्होंने भावुक मैसेज दिया और कहा,

"मैं काफी घंटों से सोच रहा हूं कि क्या बोला जाए। सेबेस्टियन के निधन की खबर सुनकर, मैं सिर्फ कल्पना कर सकता हूं। मुझे पता है कि वेंडी और पॉल किस स्थिति में होंगे, क्योंकि 2013 मैं मैंने भी अपने बेटे को खोया था। मुझे पता है कि यह दर्द हमेशा जीवनभर आपके साथ रहेगा। कई बार हम बच्चों के इतने करीब हो जाते हैं कि हम भूल जाते हैं कि उन्हें अलग-अलग तरीकों से हमारी जरूरत होती है। मैंने सेबेस्टियन के साथ जो समय बिताया, मैं उसके लिए शुक्रगुजार हूं। जब वो बड़े हो रहे थे, तो मेरी उनके साथ कई सारी यादें हैं और उनसे अच्छा तालमेल था। जब मेरी हालत काफी खराब थी, तो वो अपनी मां और पूरे परिवार सोफिया, पेरिस और समर के साथ खड़े थे। मैं अपने बेटे रेड की तरह उन्हें भी हमेशा याद रखूंगा। मुझे काफी बुरा लग रहा है। वेंडी, कृपया स्ट्रॉन्ग रहिए और उम्मीद है कि आपको भविष्य में अपने कामों में सफलता मिलेगी। भगवान सेबेस्टियन की आत्मा को शांति दें।"

आप नीचे रिक फ्लेयर की पोस्ट देख सकते हैं:

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications