WWE हॉल ऑफ फेमर और 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन ने Roman Reigns पर साधा निशाना, इस दिग्गज को बताया असली ट्राइबल चीफ

Pankaj
WWE दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया
WWE दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया

Ric Flair: WWE हॉल ऑफ फेमर रिक फ्लेयर (Ric Flair) ने हाल ही में रोमन रेंस (Roman Reigns) के बारे में कुछ कहा क्योंकि उन्होंने एक अन्य रेसलिंग दिग्गज हाकू (Haku) के साथ तस्वीर खींची। तस्वीर में दोनों एक-दूसरे से गले मिल रहे हैं। फ्लेयर ने जो कैप्शन दिया है उसे देखकर जरूर रेंस को गुस्सा आएगा।

रिक फ्लेयर 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन हैं और सबसे महान रेसलर्स में से एक हैं। फ्लेयर ने 2008 में WWE में इन-रिंग एक्शन से रिटायरमेंट ले लिया था, लेकिन उसके बाद उन्होंने ऑन-स्क्रीन व्यक्तित्व और मैनेजर के रूप में कुछ खास भूमिकाएं निभाईं।

सोशल मीडिया पर एक हालिया पोस्ट में फ्लेयर ने रेसलिंग दिग्गज हाकू के साथ तस्वीर पोस्ट की। कैप्शन में फ्लेयर ने उल्लेख किया कि हाकू "असली Tribal Chief" हैं। उन्होंने आगे कहा कि यहां तक कि रोमन रेंस को भी इस उपनाम को हाकू को सौंपे जाने पर कोई आपत्ति नहीं होगी। देखा जाए तो एक तरह से फ्लेयर ने रेंस के ऊपर निशाना साधा।

SummerSlam में पिछले हफ्ते रोमन रेंस ने जे उसो के खिलाफ जीत हासिल की थी। हालांकि ये जीत उन्हें बहुत मुश्किल से मिली थी। जिमी उसो ने अंत में आकर जे उसो को रिंग के बाहर खींच दिया था। इसके बाद उन्होंने जे को सुपरकिक भी मारी थी। इसका फायदा रेंस ने उठाया और स्पीयर मारकर पिन करते हुए जीत हासिल की।

WWE Smackdown में रोमन रेंस को जे उसो ने किया था धराशाई

खैर WWE Smackdown का इस हफ्ते का एपिसोड रोमन रेंस के लिए कुछ खास नहीं रहा। वहां पर जे उसो ने खूब बवाल मचाया। उन्होंने रेंस, सोलो सिकोआ और जिमी उसो को धराशाई कर दिया था। जे ने रेंस को जबरदस्त स्पीयर भी मारा था। ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन अब बहुत ही मजेदार हो गई है।

हाल ही में This Past Weekend को रिक फ्लेयर ने अपना इंटरव्यू दिया था। वहां पर उन्होंने रोमन रेंस को नहीं बल्कि अपनी बेटी शार्लेट फ्लेयर को बिजनेस का सर्वश्रेष्ठ रेसलर कहा था।

मुझे यह कहने में कोई दिक्कत नहीं है कि मेरी बेटी, आज के समय की सर्वश्रेष्ठ रेसलर है, फीमेल हो या मेल।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Pankaj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications