John Cena & CharlotteFlair: WWE हॉल ऑफ फेमर रिक फ्लेयर (Ric Flair) ने हाल में ही एक इंटरव्यू के दौरान बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वो चाहते हैं कि उनकी बेटी शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair), उनके और जॉन सीना (John Cena) के 16 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने के रिकॉर्ड को तोड़ें। शार्लेट फ्लेयर इस समय WWE की सबसे बड़ी विमेंस स्टार्स में से एक हैं। उन्होंने अभी तक अपने करियर में 14 बार विमेंस चैंपियनशिप जीती है।Insight with Chris Van Vliet के लेटेस्ट एपिसोड में रिक फ्लेयर से जब पूछा गया था कि उन्हें कैसा लगेगा, अगर उनकी बेटी ही उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ दें। इस सवाल का जवाब देते हुए ग्रेट रिक फ्लेयर ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि शार्लेट उनके वर्ल्ड चैंपियनशिप के रिकॉर्ड को तोड़देंगी। इसके अलावा उन्होंने बताया कि ये बहुत बड़ा पल होगा। उन्होंने कहा,"मुझे पता है कि ऐसा होगा। मुझे इस समय जानकारी नहीं है कि वो (WWE) क्या कर रहे हैं। लेकिन किसे पता है? ये होना तय है। ये इस बिजनेस का सबसे बड़ा पल होगा।"उन्होंने आगे कहा,"मुझे लगता है कि अब महिला सशक्तीकरण पहले से ज्यादा हो गया है। मेरा मानना है कि यह अब तक का सबसे बड़ा पल होगा। मैं, जॉन सीना से इसको लेकर कई बार बात कर चुका हूं। मैंने उनसे पूछा था कि कैसा होगा, अगर आप शार्लेट को बधाई देने आओ? उस समय टीवी पर किस तरह की रेटिंग्स मिलेगी।"WWE NXT में नज़र आए थे John CenaWWE NXT के लेटेस्ट एपिसोड में मेन इवेंट में ब्रॉन ब्रेकर का सामना कार्मेलो हेज से हुआ था। इस मैच में जॉन सीना,कार्मेलो हेज का सपोर्ट करने के लिए उनके कॉर्नर में थे। इसके अलावा ब्रॉन ब्रेकर के कॉर्नर में पॉल हेमन थे। इस मैच में फैंस को एक दमदार एक्शन देखने को मिला। इस मैच में सोलो सिकोआ ने इंटरफेयर करने की भी कोशिश की थी, लेकिन जॉन सीना की वजह से वो भागने पर मजबूर हो गए थे। View this post on Instagram Instagram Postअगर जॉन सीना की बात करें, तो वो Fastlane प्रीमियम लाइव इवेंट में भी नज़र आए थे। इस प्रीमियम लाइव इवेंट में उन्होंने और एलए नाइट ने सोलो सिकोआ और जिमी उसो को मात दी थी। इस मैच में उम्मीद की जा रही है कि उनके और रोमन रेंस के बीच और मैच हो सकता है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा WWE उन्हें फ्यूचर में किस स्टोरीलाइन का हिस्सा बनाता है।