"Roman Reigns ने चीजों को सीखने में ज्यादा टाइम ले लिया"- WWE दिग्गज ने Seth Rollins का उदाहरण देते हुए दिया चौंकाने वाला बयान

Pankaj
WWE दिग्गज रोमन रेंस को लेकर आई प्रतिक्रिया
WWE दिग्गज रोमन रेंस को लेकर आई प्रतिक्रिया

Roman Reigns: WWE हॉल ऑफ फेमर रिकी स्टीमबोट (Ricky Steamboat) ने इस बार रोमन रेंस (Roman Reigns) की रेसलिंग साइकोलॉजी को लेकर बड़ा बयान दिया है। रिकी ने कहा कि रोमन को रेसलिंग समझने में थोड़ा टाइम लगा। उन्होंने कहा कि अगर WWE ज्वाइन करने के बाद वो चीजों को जल्दी सीखते तो शायद पहले ही चैंपियन बन जाते।

Ad

वैसे ये बात सही है कि शुरूआत में रोमन को बहुत दिक्कत हुई थी। स्टोरी और रेसलिंग स्किल को समझने में उन्हें बहुत टाइम लगा था। इस वजह से उन्हें नुकसान भी हुआ था। कुछ रेसलर्स ने जल्दी काम सीख लिया और वो जल्दी आगे बढ़ गए।

Sportskeeda Wrestling पर बात करते हुए रिकी स्टीमबोट ने कहा,

रोमन रेंस का लुक शानदार रहा था लेकिन इन-रिंग साइकोलॉजी को वो जल्दी समझ नहीं पाए। ब्रे वायट और सैथ रॉलिंस ने जल्दी बहुत चीजें सीख ली और इस वजह से उन्हें फायदा हुआ। रोमन ने चीजों को सीखने में ज्यादा टाइम ले लिया। वो उन गायज में से नहीं है जो कहते हैं कि यह या तो मेरा तरीका है या कोई रास्ता नहीं है। ऐसे रोमन रेंस नहीं है। वो आपसे ज्यादा सवाल पूछेंगे और ज्यादा समझेंगे। वो एक सुपर गाय हैं और अब अपनी पोजिशन पर पहुंच चुके हैं। उनके पास पहले से वो सब चीजें थी जिससे वो वर्ल्ड चैंपियन बनकर कंपनी का प्रतिनिधित्व कर सकें।

youtube-cover
Ad

WWE में पिछले तीन साल Roman Reigns के लिए शानदार रहे

रोमन रेंस को कंपनी ने फेस के रूप में बहुत पुश दिया। कुछ अच्छी स्टोरीलाइन का हिस्सा भी वो बने। हालांकि रेंस को सफलता नहीं मिली। अगस्त, 2020 में रोमन रेंस ने हील टर्न लिया और इसके बाद उनका करियर बदल गया। पॉल हेमन उनके साथ आ गए थे। हील टर्न लेने के तुरंत बाद उन्होंने यूनिवर्सल चैंपिनयशिप भी जीत ली। अभी तक उनका चैंपियनशिप रन शानदार चल रहा हैं। 850 दिन से ज्यादा उन्हें चैंपियन के रूप मे हो गए। द ब्लडलाइन को वो इस समय लीड कर रहे हैं। इस ग्रुप की स्टोरीलाइन भी बहुत मजेदार इस समय चल रही है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications