WWE में बेटे के चैंपियन बनने के बाद पिता ने तोड़ी चुप्पी, फीमेल स्टार से की खास मांग

Ujjaval
WWE दिग्गज की बेटे की जीत पर प्रतिक्रिया (Photo: WWE.com)
WWE दिग्गज की बेटे की जीत पर प्रतिक्रिया (Photo: WWE.com)

Rikishi Reacts Jey Uso Championship Win: WWE सुपरस्टार जे उसो (Jey Uso) के लिए Raw का हालिया एपिसोड काफी जबरदस्त रहा। उन्होंने इस शो में ब्रॉन ब्रेकर (Bron Breakker) को हराया और उनकी बादशाहत खत्म करते हुए नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनने में सफल हुए। उसो की जीत से फैंस बेहद खुश नज़र आए और कुछ ऐसा ही जे के पिता रिकिशी के लिए भी कहा जा सकता है। उनकी भी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है।

Ad

WWE Hall of Famer रिकिशी ने अपने बेटे जे उसो की जीत पर अलग अंदाज में प्रतिक्रिया दी। उन्होंने रिया रिप्ली को टैग किया और उनसे जश्न मनाने की मांग की। वो इसी बीच काफी खुशी में दिखाई दिए और सभी को Yeet करने के लिए कहा। उन्होंने WWE द्वारा पोस्ट की गई वीडियो के जवाब में लिखा,

"रिया रिप्ली, यह जश्न मनाने का समय है। मेन इवेंट जे उसो आपके नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन हैं। हर कोई अपने हाथ हवा में उठाएंगे और गर्व के साथ जोर से बोलेंगे जे उसो जीत गए, YEET!"

आप नीचे रिकिशी की सोशल मीडिया पोस्ट देख सकते हैं:

Ad

रिकिशी ने इसके अलावा एक GIF भी पोस्ट करके फैंस का दिल जीता है। उन्होंने एक क्लिप डाली की, जहां खुशी से कुछ लोग नाचते हुए नज़र आ रहे हैं। इससे पता चलता है कि जे उसो की चैंपियनशिप जीत पर जरूर रिकिशी खुशी से झूम रहे होंगे। वैसे भी वो अपने WWE रन के दौरान शानदार अंदाज में डांस करने के लिए जाने जाते थे।

आप नीचे रिकिशी की यह खास प्रतिक्रिया देख सकते हैं:

Ad

WWE Raw में किस तरह जे उसो ने हासिल की बड़ी जीत?

Raw के मेन इवेंट में जे उसो की जीत की उम्मीद काफी कम फैंस को थी। इसी बीच जब ब्रेकर के स्पीयर पर जे ने किकआउट किया, तो यह कोई हैरान रह गए। अंतिम मोमेंट्स में उसो ने बैरिकेड पर ब्रेकर को स्पीयर दिया। उन्होंने ब्रॉन को रिंग में लाकर दोबारा स्पीयर दिया और फिर टॉप रोप से स्प्लैश देकर पिन किया। ब्रॉन ने SummerSlam 2024 में यह टाइटल जीता था और अब 51 दिनों बाद उनकी बादशाहत आखिर खत्म हो गई

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications