Roman Reigns vs The Rock के संभावित मैच को लेकर भविष्यवाणी करने के बाद WWE दिग्गज ने दिया बड़ा बयान, शेयर किया खास वीडियो

अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और द रॉक
अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और द रॉक

Roman Reigns: WWE दिग्गज रिकीशी (Rikishi) ने हाल ही में रेसलमेनिया (WrestleMania) 40 में रोमन रेंस (Roman Reigns) vs द रॉक (The Rock) के संभावित मैच को लेकर भविष्यवाणी करने के बाद बड़ा बयान दिया। रॉक Raw Day 1 में स्पेशल अपीयरेंस के दौरान जिंदर महल (Jinder Mahal) के साथ सैगमेंट का हिस्सा बने थे। ब्रॉल में जिंदर को चारों खाने चित्त करने के बाद दिग्गज ने रोमन के खिलाफ मैच लड़ने के संकेत दिए थे।

Ad
Ad

अब रिकीशी ने ट्राइबल चीफ और पीपल्स चैंपियन के संभावित मैच को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने एक पुराने इंटरव्यू का वीडियो क्लिप शेयर किया जिसमें उन्होंने रेंस vs रॉक को लेकर भविष्यवाणी की है।

"किसी को सामने आकर सही पन्ना पलटने की जरूरत है। रिकीशी क्यों नहीं? पॉल हेमन क्यों नहीं? सोलो सिकोआ? मैं इसे हर तरफ जाते हुए देख रहा हूं। मैं यह कहना चाहूंगा, चाहे यह हो या नहीं, लेकिन यह एक फैमिली फिउड होना चाहिए। आप हमेशा समोअन डायनेस्टी पर अपना पैसा लगा सकते हैं।"

WWE का WrestleMania 39 में Roman Reigns vs The Rock मैच कराने का प्लान था

youtube-cover
Ad

पिछले साल द रॉक ने पैट मैकेफी को बताया था कि WrestleMania 39 में उनका रोमन रेंस से मैच कराने का प्लान था। उन्होंने खुलासा किया कि उनकी निक खान & विंस मैकमैहन के साथ बातचीत हुई थी और यह ड्रीम मैच WrestleMania 39 में कराने का फैसला किया गया था।

"हमने हाथ मिलाया और गले मिले, हम तीनों टेबल पर और कहा कि यह करना चाहिए। हमारे पास इस बारे में सोचने के लिए एक साल का समय था। नॉर्थ स्टार ने सोचा कि कुछ अच्छा या महान नहीं करते हैं बल्कि कुछ अनोखा करते हैं। मैं तैयार था, हम फैंस के लिए क्या कर सकते थे जो कि कभी नहीं हुआ। एक मैच। रोमन शानदार एथलीट हैं। वो माउंट रशमोर पर होने वाले हैं। सुपर हैंडसम, अच्छे इंसान, मेरे कजिन, फैमिली। हम मैच कर सकते हैं, लेकिन हम फैंस और बिजनेस के लिए क्या कर सकते हैं जिसे हम प्यार करते हैं। WrestleMania किसी चीज़ का अंत नहीं है बल्कि यह किसी बड़ी चीज़ की शुरूआत है।"

दुर्भाग्यवश पिछले साल WrestleMania में यह मैच नहीं हो पाया। हालांकि, Raw Day 1 में द रॉक द्वारा दिए संकेत के बाद इस मुकाबले के होने की संभावना काफी बढ़ चुकी है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications