Roman Reigns-The Usos के अटूट रिश्ते को देखकर WWE दिग्गज हुए भावुक, ट्राइबल चीफ को भेजा खास मैसेज

WWE, Roman Reigns, Jey Uso, Jimmy Uso, Rikishi, Bloodline,
रोमन रेंस-द उसोज़ (Photo: WWE.com)

Roman Reigns-The Usos Close Bond: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) की हाल ही में एक पुरानी वीडियो वायरल हो गई जिसमें उन्होंने द उसोज़ के साथ रिश्ते को अटूट बताया है और कहा कि वो बचपन से ही जे और जिमी उसो के काफी करीब रहे हैं। अब द उसोज़ के पिता रिकिशी (Rikishi) ने भावुक होकर इस चीज पर प्रतिक्रिया देते हुए रोमन को खास मैसेज दिया है। दिग्गज ने बताया कि रेंस, जिमी और जे ने मिलकर चुनौतियों का सामना किया और रेसलिंग बिजनेस में सफलता हासिल करने में कामयाब रहें। रोमन रेंस और द उसोज़ ब्लडलाइन स्टोरीलाइन की वजह से ऑन-स्क्रीन भी साथ आ गए और ये तीनों कई सालों से WWE को डॉमिनेट करते हुए आए हैं।

रोमन एक दशक से टॉप गाय बने हुए हैं और जे उसो भी Royal Rumble विजेता बनकर उनके नक्शे-कदम पर चल चुके हैं। वहीं, जिमी उसो को भी फैंस का प्यार मिल रहा है। हाल ही में रेंस की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई जिसमें वो द उसोज़ के साथ अपने क्लोज बॉन्ड का जिक्र कर रहे हैं। रिकिशी ने अब सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करते हुए ट्राइबल चीफ को खास संदेश दिया है। दिग्गज ने लिखा,

"आप इसका कुछ भी मतलब निकाल सकते हैं। हालांकि, आप इन तीनों (रोमन रेंस-द उसोज़) की जर्नी को कभी समझ नहीं पाएंगे और वो लोग कई चुनौतियों को पार करके आज इस पोजिशन पर पहुंच पाए हैं। टॉप की तरफ आगे बढ़ना जारी रखें OG ब्लडलाइन।"

रिकिशी WWE में जिमी उसो का सिंगल्स रन चाहते हैं

WWE दिग्गज रिकिशी ने हाल ही में अपने Fatu off the Top पॉडकास्ट पर इस चीज को लेकर चर्चा की कि जे उसो की Royal Rumble जीत के बाद जिमी उसो को क्या करना चाहिए। दिग्गज का मानना है कि जिमी टैग टीम डिवीजन में काफी लंबा वक्त बीता चुके हैं और अब उनके सिंगल्स रेसलर बनने का समय आ चुका है। रिकिशी ने कहा,

"मैं जिमी को उनका सिंगल्स रन मिलते हुए देखना चाहता हूं। हम बॉयज को टैग टीम कम्पटीशन में काफी देख चुके हैं और उन्होंने उस चीज पर विजय हासिल कर ली है। यही कारण है कि उन दोनों को देखना काफी एक्साइटिंग है, जे अपना काम कर रहे हैं। मैं जिमी को भी यह करते हुए देखना चाहता हूं। यह इस चीज पर निर्भर करता है कि प्लान क्या है। फिलहाल हम सभी केवल एक शख्स (जे उसो) के लिए उत्साहित हैं।"

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications