WWE: WWE से जुड़े ऐसे कई परिवार रहे हैं जिन्होंने इस कंपनी को कई महान रेसलर्स दिए हैं। इस लिस्ट में अनोआ'ई फैमिली का नाम भी है जिसमें रोमन रेंस (Roman Reigns), द रॉक (The Rock) और द उसोज़ (The Usos) जैसे बड़े सुपरस्टार्स शामिल हैं। अब इसी परिवार के मेंबर रिकिशी (Rikishi) ने अपने छोटे भाई, स्वर्गीय उमागा (Umaga) को याद किया है।रिकिशी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वो उमागा की एक पेंटिंग को देखते हुए नज़र आ रहे हैं। आपको याद दिला दें कि उमागा अपने करियर में 2 बार WWE आईसी चैंपियन बने, वहीं रिकिशी ने आईसी टाइटल जीतने के अलावा टैग टीम चैंपियन बनने की उपलब्धि भी हासिल की थी।WWE दिग्गज ने सोशल मीडिया पर शेयर की भावुक तस्वीरउमागा एक बेहतरीन रेसलर हुआ करते थे, लेकिन साल 2009 में वो दिल का दौरा पड़ने से केवल 36 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए थे। वो मैचों में समोअन स्पाइक को अपने फिनिशिंग मूव के तौर पर इस्तेमाल किया करते थे। अब खास बात ये है कि उनके फैमिली मेंबर सोलो सिकोआ, WWE में समोअन स्पाइक की लिगेसी को आगे बढ़ा रहे हैं।WWE दिग्गज ने कहा WrestleMania 40 में Roman Reigns को टाइटल हार जाना चाहिएअनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस का आखिरी टाइटल डिफेंस Crown Jewel 2023 में आया, जहां उन्होंने एलए नाइट को हराने में सफलता पाई थी। उनका टाइटल रन 1100 दिनों से भी ज्यादा समय से चला आ रहा है, ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर कब रेंस के इस ऐतिहासिक चैंपियनशिप सफर का अंत होगा।Smack Talk पॉडकास्ट के लेटेस्ट एडिशन में डच मेंटल ने कहा था कि रोमन रेंस को WrestleMania 40 में कोडी रोड्स के खिलाफ टाइटल को ड्रॉप कर देना चाहिए। उन्होंने कहा:"इस समय शायद WrestleMania 40 में रोमन रेंस vs कोडी रोड्स मैच को करवाने पर चर्चा चल रही है। मेरे अनुसार रोड्स को अगर मौका मिलता है तो उन्हें इस बार जीत दर्ज करनी होगी। WrestleMania 39 में वो हार से उबरने में सफल रहे हैं, लेकिन अगले साल मेनिया में उन्हें जीतना ही होगा।" View this post on Instagram Instagram Post