WWE दिग्गज ने Roman Reigns के स्वर्गीय पिता और अंकल को किया याद, दिया दिल तोड़ने वाला मैसेज

Ujjaval
रिकिशी ने WWE दिग्गजों को याद किया (Photo: WWE.com)
रिकिशी ने WWE दिग्गजों को याद किया (Photo: WWE.com)

WWE Legend Rikishi Remembers His Uncles: अनोआ'ई परिवार के लिए साल 2024 काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है। इस साल उन्होंने WWE दिग्गज सिका अनोआ'ई (Sika Anoa'i) और आफा अनोआ'ई (Afa Anoa'i) को खो दिया। बता दें कि 25 जून 2024 को रोमन रेंस के पिता सिका का 79 साल की उम्र निधन हुआ था। कुछ महीनों बाद सिका के भाई और टैग टीम पार्टनर आफा का 80 साल की उम्र में 16 अगस्त 2024 को स्वर्गवास हो गया।

WWE दिग्गज और अनोआ'ई परिवार के मुख्य सदस्यों में से एक रिकिशी ने खास तस्वीर साझा की है। उन्होंने रोमन रेंस के पिता सिका और अंकल आफा के साथ की एक पुरानी फोटो को डालकर दोनों को याद किया। रिकिशी ने इसी बीच बताया कि अपने दोनों अंकल को खोने के बाद से उनका जीवन पहले की तरह नहीं रहा है। उन्होंने दिल तोड़ देने वाला मैसेज देते हुए कैप्शन में लिखा,

“मैं अपने दोनों अंकल को मिस कर रहा हूं। उनके बिना यहां पर सबकुछ पहले जैसा नहीं है। मैं उनके साथ बिताए अच्छे समय, प्यार और सीख को हमेशा याद रखूंगा।"

आप नीचे रिकिशी की यह भावुक पोस्ट देख सकते हैं:

अनोआ'ई परिवार में इतनी दिक्कतें आने के बावजूद उनके परिवार के सदस्य लगातार टीवी पर आकर फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं। मौजूदा समय में असली और नए ब्लडलाइन के बीच जंग छिड़ी हुई है और वो WarGames मैच में जल्द ही आमने-सामने होंगे।


WWE दिग्गज रिकिशी ने ब्रॉन्सन रीड के WarGames के लिए नए ब्लडलाइन में जुड़ने पर क्या कहा?

WarGames मैच के लिए नए ब्लडलाइन का साथ ब्रॉन्सन रीड देने वाले हैं। वो टीम के पांचवें सदस्य हैं और उन्हें देखकर फैंस खुश हैं। Off The Top पॉडकास्ट पर रिकिशी ने ब्रॉन्सन रीड के सोलो सिकोआ के ब्लडलाइन से जुड़ने पर खुशी जताई। उन्होंने कहा,

“मुझे लगता है कि उनका जुड़ना एक अच्छी चीज है। मेरे हिसाब से वो न्यूजीलैंड या ऑस्ट्रेलिया में किसी जगह से आते हैं। वो जेकब फाटू को इंडिपेंडेंट सर्किट से जानते हैं और इसी वजह से उनके बीच पहले से अच्छा रिश्ता है। मुझे लगता है ब्रॉन्सन रीड का जुड़ना इस नई टीम के लिए अच्छा है। वो काफी ज्यादा ताकतवर हैं। वो बड़े साइज के लचीले स्टार हैं। वो एकदम एथलेटिक हैं। ब्रॉन्सन को देखकर ऐसा लगता है कि वो चीजों को अपने दम पर संभाल सकते है।"

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications