WWE दिग्गज ने अपने बेटे को खास मौके पर किया सपोर्ट, कंपनी द्वारा रखी गई रोचक प्रतियोगिता में मिलेगी जीत? 

जे उसो मौजूदा समय में WWE Raw का हिस्सा हैं
जे उसो मौजूदा समय में WWE Raw का हिस्सा हैं

WWE: रोमन रेंस (Roman Reigns) के भाई जे उसो (Jey Uso) द ब्लडलाइन (The Bloodline) छोड़कर WWE Raw जॉइन करने के बाद से ही काफी अच्छा कर रहे हैं। हाल ही में WWE हॉल ऑफ फेमर रिकीशी (Rikishi) ने जे को सपोर्ट करते हुए खास संदेश दिया। कई महीने पहले कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ही मेन इवेंट जे को रेड ब्रांड में लेकर आए थे।

हालांकि, इसकी वजह से केविन ओवेंस को ट्रेड के तहत Raw छोड़कर SmackDown में जाना पड़ा था और उनकी सैमी जे़न के साथ जोड़ी टूट गई थी। जे उसो फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हो चुके हैं। उनका कैचफ्रेज 'Yeet' भी फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

रिकीशी की इंस्टाग्राम स्टोरी
रिकीशी की इंस्टाग्राम स्टोरी

रिकीशी ने हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए जे के Yeet को बेस्ट क्राउड चैंट ऑफ द ईयर जीतने के लिए सपोर्ट किया है। यह देखना रोचक होगा कि पूर्व ब्लडलाइन मेंबर यह खिताब जीत पाने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं।

Jey Uso ने WWE हॉल ऑफ फेमर Rikishi से मिली सलाह का किया खुलासा

एक WWE सुपरस्टार का जीवन काफी कठिन होता है क्योंकि उन्हें अपने काम की वजह से लंबे समय तक अपने परिवार से दूर रहना पड़ता है। जे उसो ने मौजूदा समय में सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में काम करना शुरू कर दिया है और जिमी उसो से दूर रहने की वजह से उन्हें कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

मेन इवेंट जे ने The Ringer को दिए इंटरव्यू में WWE हॉल ऑफ फेमर और अपने पिता रिकीशी से चुनौतियों को निपटने को लेकर मिली सलाह का खुलासा किया। उन्होंने कहा,

"मेरे पिता बिजनेस के हिसाब से सबसे बुद्धिमान इंसान हैं। वो हमेशा कहते हैं कि हमें हर जगह खुद को ढालना सीखना चाहिए। अगर आप कोई चीज़ दोबारा करते हैं तो इसे अलग तरीके से करना चाहिए। मैंने यह चीज़ अपने पिता से सीखी है। उन्होंने मुझे इसका आनंद लेने के लिए कहा क्योंकि यह एक दिन रूक जाएगा और मैं पक्का करता हूं कि मैं इसका आनंद ले सकूं। लेकिन मैं कई बार थक जाता हूं।"

भले ही, जे उसो खुद में बदलाव करके द ब्लडलाइन के साए से दूर हो चुके हैं। हालांकि, सोलो सिकोआ और जिमी उसो SmackDown में अभी भी रोमन रेंस के ब्लडलाइन फैक्शन के लिए काम कर रहे हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now