Roman Reigns के फैमिली मेंबर ने WWE WrestleMania 40 को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, ट्राइबल चीफ के दुश्मन के सपोर्ट में बयान देकर चौंकाया

roman reigns rikishi family member
WWE दिग्गज ने रोमन रेंस के मैच की भविष्यवाणी की

Roman Reigns: WWE में इस समय रोमन रेंस (Roman Reigns) vs कोडी रोड्स (Cody Rhodes) स्टोरीलाइन ने प्रो रेसलिंग जगत में तहलका मचाया हुआ है। द रॉक (The Rock) के आने से इस कहानी का रोमांच बढ़ गया है और सबकी जुबान पर फिलहाल एक ही सवाल है कि क्या रेसलमेनिया (WrestleMania 40) में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) अपनी स्टोरी को फिनिश कर पाएंगे।

अब रोमन रेंस के फैमिली मेंबर और WWE दिग्गज रिकिशी ने अपने पॉडकास्ट पर Roman Reigns vs कोडी रोड्स मैच पर अपनी राय दी है। उन्होंने कोडी द्वारा स्टोरी फिनिश करने की उम्मीद जताते हुए कहा:

"मैं व्यक्तिगत तौर पर कोडी रोड्स को अपनी स्टोरी फिनिश करते हुए देखना चाहता हूं। दूसरी ओर हम बिजनेस की दृष्टि से देखें तो मेरे मन में एक ही नाम सामने आता है। बिजनेस के हिसाब से फैसला लिया गया तो रोमन रेंस एक और ऐतिहासिक जीत अपने नाम करेंगे।"

रिकिशी ने आगे कहा:

"अगर कोई ऐसा रेसलर है जो रोमन रेंस की जगह ले सकता है तो WWE उन्हें मौका जरूर देगी। मेरे अनुसार कोडी रोड्स की जीत की संभावना तब अधिक होती जब पहले रोमन रेंस vs द रॉक करवाया गया होता। मौजूदा स्थिति में मुझे प्रतीत हो रहा है जैसे रोमन रेंस को द रॉक के सामने झुकना पड़ेगा। वहीं रोड्स को नए लेवल पर पहुंचाने के लिए WrestleMania में कोडी रोड्स vs द रॉक मैच होता तो बेहतर होता।"

आपको याद दिला दें कि हाल ही में हुए WrestleMania 40 Kickoff प्रेस कॉन्फ्रेंस इवेंट में 2024 मेंस Royal Rumble विनर ने WrestleMania 40 के लिए अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को चैलेंज किया था। उन्हें काफी शानदार मोमेंटम हासिल है और काफी लोग उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार द अमेरिकन नाईटमेयर इतिहास रचने वाले हैं।

WWE सुपरस्टार Cody Rhodes ने पिछले साल Roman Reigns को एक्नॉलेज किया था

कोडी रोड्स ने Roman Reigns को पहली बार WrestleMania 39 में चैलेंज किया था, लेकिन उस मैच में उन्हें सोलो सिकोआ के इंटरफेरेंस के कारण हार मिली थी। वहीं उस मैच के बिल्ड-अप के दौरान द अमेरिकन नाईटमेयर ने Hindustan Times को दिए इंटरव्यू में ट्राइबल चीफ को एक्नॉलेज किया था।

कोडी रोड्स ने कहा था कि:

"पॉल हेमन हमेशा रोमन रेंस को एक्नॉलेज करने की बात करते रहते हैं, मैं भी ट्राइबल चीफ को एक्नॉलेज करता हूं। आपको भी मुझे एक्नॉलेज करना चाहिए। मैं परफेक्ट नहीं हूं, लेकिन WWE में वापस आने के बाद मैंने बहुत अच्छा काम किया है। मुझे अभी तक कोई हरा नहीं पाया है। मैं WrestleMania 39 में रोमन रेंस के ऐतिहासिक टाइटल रन पर हमेशा के लिए विराम लगाने वाला हूं।"

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now