"उनके पास यह सबसे बड़ा मौका है"- WWE WrestleMania 40 में जुड़वां भाइयों के बीच मैच को लेकर पिता ने जताई चिंता, दिया बड़ा बयान

WWE WrestleMania 40 में एक-दूसरे के खिलाफ नजर आएंगे The usos
WWE WrestleMania 40 में एक-दूसरे के खिलाफ नज़र आएंगे द उसोज़

The Usos & Rikishi: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 40) में जिमी उसो (Jimmy Uso) और जे उसो (Jey Uso) एक-दूसरे के खिलाफ नज़र आएंगे। इस मैच को लेकर द उसोज़ के पिता और WWE हॉल ऑफ फेमर रिकिशी (Rikishi) काफी ज्यादा उत्साहित हैं। इसी बीस मैच को लेकर उन्होंने एक जरूरी सवाल उठाया है।

अपने पॉडकास्ट Off The Top पर रिकिशी ने बेटों के बीच मैच को लेकर बात की। उन्होंने कहा है कि उन्हें इस बात की चिंता है कि कहीं WWE इस मैच को बहुत कम टाइम के लिए बुक ना कर दें। अगर वो ऐसा करते हैं, तो उसोज़ के पास अपनी स्टोरी बताने का मौका नहीं होगा। उन्हें आशा है कि WWE इस मैच की टाइमिंग के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं करेगा। उन्होंने अपने जुड़वां बेटों के मैच को लेकर कहा,

"ये उनके पास अब तक सबसे बड़ा मौका है। ऐसे में जिमी और जे दोनों के लिए जरूरी है कि वो दिए गए टाइम में इस मौके का फायदा उठाए। WrestleMania के दौरान WWE के टाइमिंग की सबसे ज्यादा दिक्कत रहती है। ऐसे में मैं उम्मीद कर रहा हूं कि वो इस मैच में टाइमिंग में कोई बदलाव नहीं करेंगे क्योंकि सभी अपने मैच के लिए ज्यादा समय चाहते हैं। WrestleMania इस समय दुनिया का सबसे बड़ा शो है। ऐसे में अगर 10 मिनट का समय मिलता है तो आपको उसका अच्छे से उपयोग करना होगा। आप उसे 13 मिनट नहीं कर सकते हैं। मेरे दिमाग में अभी भी मैच की टाइमिंग को लेकर कई तरह के सवाल आते हैं।"

youtube-cover

WWE WrestleMania 40 में जे उसो vs जिमी उसो मैच में इस बेटे के साथ हैं रिकिशी

इससे पहले WWE हॉल ऑफ फेमर रिकिशी ने अपने पॉडकास्ट में इस मैच को लेकर बड़ी बात कही थी। उन्होंने बताया था कि वो इस मुकाबले में किसे जीतते हुए देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा,

"जे उसो के लिए सिंगल्स डिवीजन में ये साल काफी ज्यादा शानदार रहा है। जिमी लगातार द ब्लडलाइन ग्रुप के साथ ही नज़र आ रहे हैं। ऐसे में जब मैं जे उसो के करियर को देखता हूं तो मुझे ये समझ में आ जाता है कि किसे इस मुकाबले को जीतना चाहिए। अगर मैं TKO या WWE बोर्ड में होता, तो मैं जे उसो को आगे करता। अगर जे उसो जीत हासिल कर लेते हैं, तो ये बिजनेस के नज़रिए से भी अच्छा होगा।:

Quick Links