WWE लैजेंड रोड डॉग (Road Dogg) ने हाल ही में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) द्वारा उन्हें दिए खतरनाक F5 मूव को लेकर बात की। दिग्गज ने खुलासा किया कि यह मूव दिए जाने के बाद वो गलत तरीके से अपनी नाक और प्राइवेट पार्ट पर लैंड कर गए थे। मार्च 2013 में रोड डॉग (Road Dogg) और बिली गन (Billy Gunn) Raw के एक एपिसोड के दौरान ब्रॉक लैसनर के साथ सैगमेंट में दिखाई दिए थे। इस सैगमेंट के दौरान लैसनर ने इन दो दिग्गज सुपरस्टार्स को F5 दे दिया था।रोड डॉग ने उनपर हुए इस हमले की क्लिप को देखा और बताया कि उन्होंने किस तरह F5 खाने के लिए तैयारी की थी। रोड डॉग की माने तो F5 मूव को बिल्कुल सही तरह दिया गया था लेकिन वो अपनी नाक के बल लैंड कर गए थे। यही नहीं, रोड डॉग ने इस चीज़ को लेकर विंस मैकमैहन द्वारा उनका मजाक उड़ाने का खुलासा किया। रोड डॉग के अनुसार ब्रॉक लैसनर द्वारा उन्हें F5 दिए जाने के बाद गलत तरीके से लैंड किया जाना लंबे समय के लिए जोक बन गया था और ब्रॉक लैसनर द्वारा F5 दिए जाने का जिक्र करके विंस मैकमैहन उनका मजाक उड़ाते।WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर को लेकर रोड डॉग ने की बात View this post on Instagram Instagram Postब्रॉक लैसनर द्वारा F5 दिए जाने को लेकर बात करते हुए रोड डॉग ने कहा कि लैसनर ने आसानी से उन्हें अपना मूव दे दिया था। रोड डॉग ने यह भी बात मानी कि लैसनर के मूव से उन्हें ज्यादा चोट नहीं पहुंची थी और वो ऐसा रास्ता ढूढ़ना चाहते थे जिससे उन्हें लैसनर के हाथों कम मार खानी पड़े।उस वक्त रोड डॉग एक्टिव रेसलर के साथ-साथ राइटिंग टीम का भी हिस्सा हुआ करते थे और उन्होंने सुझाव दिया था कि वो ब्रॉक लैसनर द्वारा उन्हें F5 मूव दिए जाने से पहले किक खाना चाहते हैं। रोड डॉग ने ऐसा सुझाव इसलिए दिया था ताकि वो लैसनर के हाथों बुरी तरह पिटने से बच जाए।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।