"The Rock ने Roman Reigns की मदद करने के लिए WWE में वापसी की है" - दिग्गज ने दिया चौंकाने वाला बयान

सभी WWE में द रॉक vs रोमन रेंस मैच देखना चाहते हैं
सभी WWE में द रॉक vs रोमन रेंस मैच देखना चाहते हैं

The Rock: द रॉक (The Rock) ने Raw Day 1 के जरिए WWE टीवी पर वापसी करने के बाद हेड ऑफ द टेबल पर बैठने का जिक्र किया था। इसके बाद से ही रॉक की रोमन रेंस (Roman Reigns) के साथ राइवलरी शुरू किए जाने की अटकलें लगाई जाने लगी हैं। WWE हॉल ऑफ फेमर रॉब वैन डैम (Rob Van Dam) ने हाल ही में पीपल्स चैंपियन की वापसी के पीछे के कारण का खुलासा किया।

रॉब ने 1 of a Kind पर बात करते हुए दावा किया कि द रॉक की वापसी करने के पीछे का कारण उनके रेसलिंग को मिस करना या स्पॉटलाइट हासिल करना नहीं है। दिग्गज का मानना है कि रॉक ने रोमन रेंस और द ब्लडलाइन की मदद करने के लिए वापसी की है। रॉब वैन डैम ने कहा,

"द रॉक ने ब्लडलाइन को सपोर्ट करने के लिए वापसी की है। उन्होंने इसलिए वापसी नहीं की है क्योंकि वो रेसलिंग को मिस करते हैं। वो रिंग में समय बिताने के लिए वापस नहीं आए हैं। वो पैसे कमा रहे हैं, फिल्म कर रहे हैं। यह चीज़ उन्हें थका रही है। उन्होंने अपने शरीर को नुकसान पहुंचाने के लिए नहीं बल्कि अपने परिवार को सपोर्ट करने के लिए वापसी की है। द ब्लडलाइन को अटेंशन देने, पैसे और दूसरी चीज़ें जो इसके साथ आती है। अगर इंडस्ट्री में रोमन रेंस को ऊपर पहुंचाने में मदद करने की बात है तो वो ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि रोमन उनके कजिन हैं।
youtube-cover

The Rock ने WWE Raw Day 1 में Jinder Mahal के परफॉर्मेंस की तारीफ की

जैसा कि हमने बताया कि Raw Day 1 में द रॉक की वापसी देखने को मिली थी। वापसी के बाद रॉक की जिंदर महल के साथ बहस के अलावा इन दोनों के बीच ब्रॉल भी देखने को मिला था। पीपल्स चैंपियन ने इस सैगमेंट के बारे में बात करते हुए कहा,

"मैं इस चीज़ को लेकर शुक्रगुजार हूं कि मैं वहां जाकर ऑडियंस के साथ कनेक्ट कर पाया और जिंदर महल के साथ सैगमेंट का हिस्सा बन पाया। जिंदर काफी शानदार परफॉर्मर हैं। उनके साथ सैगमेंट का हिस्सा बनकर मुझे काफी अच्छा लगा। मेरा उन्हें पीपल्स एल्बो देना। यह काफी खास रात थी।"

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now