WWE दिग्गज The Rock के Raw में 10 सबसे यादगार मोमेंट्स जिन्हें फैंस जरूर देखना चाहेंगे

the rock memorable moments raw
द रॉक के WWE Raw में सबसे यादगार मोमेंट्स

The Rock: WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) ने असल में 2004 में रेसलिंग छोड़ने का निर्णय ले लिया था, लेकिन उसके बाद भी समय-समय पर मैच लड़ते हुए दिखाई देते रहे हैं। उन्होंने अपने आइकॉनिक करियर में रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) को कई यादगार मोमेंट्स दिए हैं।

खैर इस आर्टिकल में हम खासतौर पर Raw की बात करने वाले हैं, जहां द पीपल्स चैंपियन कई यादगार सैगमेंट्स और मैचों का हिस्सा रहे हैं। इस आर्टिकल में आइए WWE Raw में The Rock के 10 सबसे यादगार और दिलचस्प मोमेंट्स के बारे में जानते हैं।

youtube-cover

WWE Raw में The Rock के 10 सबसे यादगार मोमेंट्स:

-1 जनवरी 2024 को हुए Raw Day 1 में जिंदर महल ने अमेरिका और अमेरिकी फैंस पर तंज कसने की कोशिश की, लेकिन तभी द रॉक ने एंट्री लेकर सबको चौंका दिया था। इस सैगमेंट में उन्होंने जिंदर महल को पीपल्स एल्बो लगाकर फैंस का दिल जीता।

-25 जनवरी 2016 के Raw एपिसोड में द रॉक रिंग में थे तभी तत्कालीन WWE टैग टीम चैंपियंस द न्यू डे का इंटरफेरेंस हुआ। वहीं पीछे से द उसोज़ ने आकर द न्यू डे पर हमला करते हुए उन्हें रिंग में धकेला, जहां अनोआ'ई फैमिली के तीनों मेंबर्स ने द न्यू डे को खूब पीटा।

-14 फरवरी 2011 को हुए Raw में द रॉक को WrestleMania 27 का होस्ट बनाया गया था। 7 साल बाद कंपनी में वापस आकर उन्होंने एटीट्यूड एरा के अंदाज में प्रोमो कट करते हुए फैंस का दिल जीता था।

-2013 में WrestleMania 29 के बिल्ड-अप में द रॉक और जॉन सीना के मैच को हाइप करने के लिए लैजेंड्स ने Q&A सेशन किया। दोनों के बीच यादगार प्रोमो बैटल भी हुआ, लेकिन अंत में द पीपल्स चैंपियन ने रॉक बॉटम लगाते हुए जॉन सीना को धराशाई किया था।

youtube-cover

-WrestleMania 29 के बिल्ड-अप में तत्कालीन WWE चैंपियन The Rock ने नई WWE चैंपियनशिप बेल्ट का अनावरण किया था।

-20 सितंबर 1999 को हुए इवेंट में द रॉक और मैनकाइंड ने 2-ऑन-3 हैंडीकैप मैच में द बिग शो, विसेरा और मिडीओन को हराकर टैग टीम चैंपियन बनने की उपलब्धि हासिल की थी।

-21 जून 2004 को हुए शो में तत्कालीन WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन ने द रॉक को कन्फ्रंट किया, लेकिन द पीपल्स चैंपियन ने ऑर्टन को रिंग से बाहर धकेल कर फैंस का दिल जीता था।

-22 जुलाई 2002 के Raw में द रॉक ने पहली बार किसी सिंगल्स मैच में एडी गुरेरो को हराया था। उन्होंने जबरदस्त अंदाज में पीपल्स एल्बो लगाकर धमाकेदार जीत दर्ज की थी।

youtube-cover

-15 फरवरी 1999 को हुए Raw में हुए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप लैडर मैच में द बिग शो ने मैनकाइंड के खिलाफ द रॉक को यादगार जीत दर्ज करने में मदद की थी।

-12 अप्रैल 1999 के Raw में द रॉक और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन नदी के ऊपर एक पुल पर फाइट करते हुए दिखाई दिए। इस सैगमेंट में द रॉक ने ऑस्टिन को नदी में गिरा दिया था।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now