John Cena vs Rock Can Happen WrestleMania: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 41) को लेकर अभी से फैंस के बीच अलग-अलग तरह के कयास लगने लगे हैं। द रॉक (The Rock) इस शो में लड़ते हुए नज़र आ सकते हैं। उनका फैंस रोमन रेंस या कोडी रोड्स के खिलाफ इस शो में मुकाबला देखना चाहेंगे। हालांकि, एक दिग्गज ने रॉक के अलग ही मैच की संभावना जताई है। उनके अनुसार WWE चाहे, तो जॉन सीना और रॉक का WrestleMania में तीसरी बार मैच हो सकता है।
Sportskeeda के The Wrestling Time Machine पॉडकास्ट पर दिग्गज रेसलिंग जर्नलिस्ट बिल एप्टर ने हैरान करने वाला बयान दिया है। उन्होंने बताया कि अभी यह चीज़ क्लियर नहीं है कि रोमन रेंस और कोडी रोड्स में से कौन द रॉक का सामना करेगा। बिल ने यह भी कहा कि जॉन सीना अगले साल रिटायर होने वाले हैं और ऐसे में द रॉक के खिलाफ उनका WrestleMania में मैच संभव है। उन्होंने कहा,
"उस समय पर चीज़ें इसपर निर्भर करेंगी कि क्या चीज़ें चलन में हैं। द रॉक बनाम रोमन रेंस मैच होगा। मुझे लगता है कि इस मैच द्वारा पैसों के मामले में काफी फायदा होगा। जिस दिशा में चीज़ें जा रही हैं, मुझे नहीं पता कि वो रोमन रेंस या कोडी रोड्स में से किसे द रॉक के खिलाफ देखना चाहते हैं। मुझे यह भी लगता है कि वो (WWE) जॉन सीना को द रॉक के खिलाफ देखना चाहते हो और यह अगले साल के प्लान का एक हिस्सा हो। यह WrestleMania का हाई-प्रोफाइल मैच हो सकता है।"
WWE दिग्गज द रॉक और जॉन सीना के बीच WrestleMania में पहले ही दो मैच हो चुके हैं
द रॉक और जॉन सीना के बीच काफी बड़ा इतिहास रहा है। रॉक के कारण WrestleMania 27 के मेन इवेंट में जॉन सीना, मिज़ के खिलाफ हार गए थे। इसके बाद WrestleMania 28 में जॉन और रॉक के बीच मैच हुआ था। यह मुकाबला काफी धमाकेदार रहा और यहां रॉक ने जीत दर्ज की। एक साल बाद WrestleMania 29 में फिर दोनों दिग्गज आमने-सामने आए। इस बार यह मुकाबला WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए हुआ। इसमें सीना ने जीत दर्ज करके टाइटल जीता। रॉक और सीना एक-एक जीत दर्ज कर चुके हैं। ऐसे में उनके बीच फिर मैच होता है, तो पता चल जाएगा कि उनमें से कौन बेहतर है।