Roman Reigns & John Cena: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) भले ही अब रेसलिंग रिंग में कम नजर आते हैं लेकिन फिर भी उनका प्रभाव अन्य रेसलर्स पर हावी है, जो उन्हें बहुत मानते हैं। इसमें ट्राइबल चीफ रोमन रेंस (Roman Reigns) का नाम भी जुड़ गया है, जिन्होंने रेसलमेनिया (WrestleMania XL) के बाद जॉन सीना को एक्नॉलेज किया।
रोमन रेंस इवेंट के बाद प्रेस वालों के सवालों का जवाब दे रहे थे। उसी समय उन्होंने जॉन सीना के टाइटल रन और जीत के रिकॉर्ड को लेकर अपने विचार रखे। उन्होंने जॉन के बाद खुद को ही सबसे बड़ा और बेहतर माना। रोमन ने कहा,
"अगर मॉर्डन एरा की बात करें, तो जॉन सीना के मैराथन रन के अलावा किसी भी बड़े नाम का रन मेरे टाइटल रन के जितना लंबा नहीं है। आप सभी के पास वह स्क्रीन हैं, जिसपर आप 24/7 चीज़ें देखते रहते हैं और आपके बच्चे भी वही करते हैं। हम ही उसे चलाते हैं। मैं ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम हूं।"
WWE सुपरस्टार रोमन रेंस को WrestleMania XL की नाईट 1 में हुए अपने टैग टीम मैच में जीत मिली
रोमन रेंस ने WrestleMania XL की नाईट 1 के मेन इवेंट में परफॉर्म किया। वह इसमें टैग टीम मैच का हिस्सा बने, जिसमें उनके साथ द रॉक थे। इस टैग टीम जोड़ी के विरोधी सैथ रॉलिंस और कोडी रोड्स रहे। यह मैच बेहद शानदार साबित हुआ लेकिन इसका अंत ऐसा रहा, जिसके बारे में किसी ने नहीं सोचा होगा।
रोमन अपना 1000वां मैच जीतने में सफल रहे। इस जीत के कारण रोड्स का नाईट 2 के मेन इवेंट में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होने वाला मैच अब ब्लडलाइन रूल्स के तहत लड़ा जाएगा। रॉक ने भी टैग टीम मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और फैंस को यह पसंद आया था। रोमन की जीत के कारण अब होने वाले चैंपियनशिप मैच के दौरान कुछ भी हो सकता है और फैंस इसकी ही उम्मीद कर रहे हैं। यह ऐसा मैच है, जिसके अंत में हमें यह मालूम पड़ेगा कि रोड्स अपनी स्टोरी को लगातार दो साल के अथक प्रयास के बाद भी फिनिश कर पाएंगे, या नहीं।